“समस्तीपुर में सांप के काटने से रेस्क्यू कर्मी की मौत:5 साल में 2000 सांप पकड़े
समस्तीपुर में विषैले सांप के काटने से सांप को रेस्क्यू करने वाले युवक की मौत हो गई है। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के बसही भिंडी वार्ड-3 की है। 35 साल के जय कुमार सहनी की मौत हो गई। जय कुमार पिछले 5 सालों से सांपों का रेस्क्यू कर लोगों की जान बचा रहे थे। उन्होंने अब तक 2000 से अधिक सांपों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था।
गुरुवार दोपहर को उन्हें मोरवा प्रखंड के गुनाई वसही गांव से एक विषैले सांप के होने की सूचना मिली। रेस्क्यू के दौरान सांप ने उनके दाहिने हाथ के अंगूठे में काट लिया। उनकी तबीयत तुरंत बिगड़ने लगी। परिजन और ग्रामीण उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गए। डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही जहर पूरे शरीर में फैल चुका था और उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
13 साल पहले हुई थी शादी
जय की 13 साल पहले शादी हुई थी। उनके दो छोटे बेटे हैं। परिवार में एक छोटा भाई है जो सेना में कार्यरत है। उनके पिता शिवलगन सहनी ने बताया कि जय को बचपन से जानवरों से लगाव था। बिना किसी प्रशिक्षण के उन्होंने सांप पकड़ने का काम सीखा था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर इलाज मिलता तो जय की जान बच सकती थी। ताजपुर थाना अध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने कहा कि घटना की लिखित सूचना मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।