“बरौनी से आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:रेलवे ने की 5 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा
बेगूसराय.गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसी कड़ी में 5 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की गई है। जिसमें एक जोड़ी ट्रेन बरौनी से आनंद विहार के बीच भी चलाई जाएगी। बरौनी के रास्ते गुवाहाटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
ट्रेन नंबर-04020 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल 4 मई से 6 जुलाई तक हर रविवार को आनंद विहार से देर शाम 19.30 बजे खुलकर सोमवार को 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-04019 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल 5 मई से 7 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से देर शाम 20.00 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर-04606 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी स्पेशल 2 मई से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 21.30 बजे खुलकर रविवार को अहले सुबह 3.25 बजे बरौनी रुकते हुए 20.20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-04605 गुवाहाटी-श्रीमता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 5 मई से 2 जून तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से रात 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 13.30 बजे बरौनी रुकते हुए बुधवार को 20.45 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर-04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 1 से 29 मई तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से सुबह 9.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 4.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 2 से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 6.15 बजे खुलकर शनिवार को 3.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-जौनपुर के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर-04026 दिल्ली-रक्सौल स्पेशल 8 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-04025 रक्सौल-दिल्ली स्पेशल 9 मई से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर शनिवार को 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज-गोरखपुर-सीतापुर-बरेली के रास्ते चलेगी।
ट्रेन नंबर-06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल 2 मई से 23 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयम्बटूर से 11.50 बजे खुलकर रविवार को 8.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर-06064 धनबाद-कोयम्बटूर स्पेशल 5 मई से 26 मई तक प्रत्येक सोमवार को धनबाद से 6.00 बजे खुलकर बुधवार को 3.45 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोकारो-रांची-राउरकेला-सम्बलपुर-पेरम्बूर-काटापाडी के रास्ते चलेगी।
फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
पूर्णिया-कटिहार-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते उदयपुर से फारबिसगंज के बीच चलाई जा रही ट्रेन नंबर-09623/09624 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल के परिचालन में 4 फेरे का विस्तार किया गया है।
ट्रेन नंबर-09623 उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल 6 मई से 27 मई तक प्रत्येक मंगलवार और ट्रेन नंबर-09624 फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 8 मई से 29 मई तक हर गुरुवार को चलेगी।