Wednesday, April 30, 2025
MuzaffarpurPatna

“चंदवारा पुल को दरभंगा फोरलेन से जोड़ने की तैयारी:11.82 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी

मुजफ्फरपुर में चंदवारा पुल को दरभंगा फोरलेन से जोड़ने की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट को दो फेज में पूरा किया जाएगा। पहले फेज में चंदवारा पुल को चालू किया जाएगा। दूसरे फेज में इसे दरभंगा फोरलेन से जोड़ा जाएगा।

मिट्टी भराई का काम प्रगति पर

फेज-2 में जेल चौक से सिपाहपुर तक 2.95 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। इस पर 120 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। एप्रोच पथ के लिए पांच मौजा में 11.8218 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

पहले फेज में एप्रोच पथ पर मिट्टी भराई का काम चल रहा है। अगस्त-सितंबर तक चंदवारा पुल को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद फेज-2 का काम शुरू होगा।

2 महीने में काम होगा पूरा

डीएम सुब्रत कुमार सेन के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अगले दो महीने में चंदवारा पुल चालू हो जाएगा। मुख्यमंत्री को प्रगति यात्रा के दौरान फेज-2 से अवगत कराया गया था। 112 करोड़ की लागत से पुल को दरभंगा फोरलेन से जोड़ा जाएगा। पुल निर्माण विभाग ने भू-अर्जन के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!