Wednesday, April 30, 2025
BegusaraiIndian RailwaysPatnaSamastipur

“बरौनी-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:यात्रियों को फायदा, देखें पूरा शेड्यूल

बेगूसराय.गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सुविधाजनक रेल यात्रा के लिए नए ट्रेन को चलाने की बात कही है। खगड़िया-मानसी-सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते बरौनी और सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन का चलेगी। इस ट्रेन नंबर-05222/05221 का परिचालन 1 मई से सप्ताह में छह दिन किया जाएगा।

ट्रेन नंबर-05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल 1 मई से 31 जुलाई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन बरौनी से शाम में 18.40 बजे खुलकर, 18.58 बजे बेगूसराय, 19.35 बजे खगड़िया, 20.08 बजे मानसी, 20.38 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए ट्रेन 21 बजे सहरसा पहुंचेगी।

शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन

वापसी में ट्रेन नंबर-05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल 2 मई से 1 अगस्त तक शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से शाम में 16.40 बजे खुलकर 16.58 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 17.55 बजे मानसी, 18.07 बजे खगड़िया, 18.42 बजे बेगूसराय रुकते हुए 19.25 बजे बरौनी पहुंचेगी।

बरौनी में नई रेल चलेगी।
सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि इस स्पेशल का परिचालन 19484/19483 बरौनी-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के रेक का उपयोग करते हुए किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 6 एवं साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!