“बेटे की शादी से पहले पिता की मौत:पटना में कार्ड बांटकर लौट रहे थे, ट्रक ने कुचला
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में एचपी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी अशोक राय (50) के रूप में हुई है।
वह अपने साढू बलराम यादव के साथ बिहटा के मौदही गांव से अपने बेटे सुधीर कुमार की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे। बलराम यादव बाल-बाल बच गए। बलराम यादव ने बताया कि बिहटा चौक से पहले पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने यूपी की ट्रक को जब्त कर लिया है।
टक्कर के बाद अशोक राय सड़क पर गिर गए और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मृतक के इकलौते बेटे सुधीर कुमार की शादी 11 मई को होनी थी।
बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। यातायात सुचारू कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।