Tuesday, April 29, 2025
Patna

“लव मैरिज के 6 महीने बाद नवविवाहिता की हत्या, दहेज की डिमांड को लेकर हत्या का आरोप

समस्तीपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने सास और पति पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, मौत के बाद पति मायके में शव रखकर भाग रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या छह का है। जिसकी शादी मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में 6 महीने पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार, शादी दोनों परिवार की सहमति से लव मैरिज हुई थी लेकिन शादी में दहेज भी दिया गया था।वहीं, शादी के बाद से पति और सास और दहेज का डिमांड कर रहे थे। मांग नहीं पूरी होने पर नवविवाहिता को प्रताड़ित भी करते थे। मामले को लेकर समझौता भी हुआ था लेकिन रविवार की रात नवविवाहिता की हत्या कर दी गई। गले पर रस्सी का गहरा निशान भी मिला है।

मृत नवविवाहिता चकमेहसी निवासी ओमप्रकाश साहू की इकलौती बेटी राधिका कुमारी (22) है। जिसकी शादी रतवारा गांव निवासी केशव गुप्ता से शादी हुई थी। दहेज में पांच लाख रुपए नकद और एक भरी आभूषण दिया गया था लेकिन बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था।राधिका के पिता ने बताया कि 27 अप्रैल की सुबह मेरी बेटी ने फोन कर बताया था कि उसके पति ने डिमांड पूरी करने को कहा है, जिसको लेकर लड़ाई हुई और उसने मुझे बुरी तरीके से पीटा है। कुछ घंटे बाद ससुराल से खबर आई कि उसकी तबीयत खराब है।

वहीं, रात 8 बजे दामाद केशव गुप्ता एक निजी गाड़ी से मेरी बेटी राधिका का शव लेकर मेरे घर पहुंचा। शव को घर पर छोड़कर भागने लगा। जिसके बाद मैंने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।मेरी बेटी के गले पर रस्सी का गहरा निशान है, जिससे साफ होता है कि उसके ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दिया है।
दहेज की डिमांड पूरी करने के लिए करते थे प्रताड़ित

पिता ने आगे बताया कि इकलौती बेटी राधिका कुमारी (22) की शादी 10 नवंबर 2024 को रतवारा गांव निवासी सरकारी शिक्षक तेज नारायण साहू के बेटे केशव गुप्ता से हुई थी। शादी में 5 लाख रुपए नकद और एक भरी आभूषण दिए थे। हालांकि शादी के बाद से दामाद और उसकी मां बाइक का डिमांड कर मेरी बेटी को प्रताड़ित करते थे।

2 साल के प्रेम-प्रसंग के बाद हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि राधिका का पति शादी से पहले चकमेहसी अपने जीजा राजा साह के यहां आया हुआ था। तभी राधिका से उसकी मुलाकात हुई थी और दोनों के बीच दो साल प्रेम-प्रसंग चला। जब परिजनों को पता हुआ तब दोनों परिवार की सहमति से वैशाली जिला के महुआ के एक मंदिर में दोनों की शादी कर दी।

इस मामले में थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है, आवेदन मिलने के बाद हत्या और दहेज उत्पीड़न के हर पहलू की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!