समस्तीपुर में बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत: राजमिस्त्री का काम करके लौट रहा था घर
समस्तीपुर में मंगलवार देर रात जनता चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार राजू कुमार सिंह (30) को टक्कर मार दी। हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक राजू लाडोरा पंचायत वार्ड संख्या-9 के निवासी थे।जो मोहनपुर टारा गांव से राजमिस्त्री का काम करके लौट रहे थे.मृतक के चाचा सरोज कुमार ने बताया कि राजू घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। उनका बड़ा भाई पांच साल पहले मानसिक बीमारी के कारण घर से लापता हो गया था। उनके पिता विकलांग हैं। परिवार में दो बेटियां और एक साल का बेटा है।
कल्याणपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का मुआवजा पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा।”