“छात्रा को टीचर ने दी लिफ्ट, भीड़ ने पीटा;लोगों ने अफेयर बताकर दोनों को घेरा
समस्तीपुर के ताजपुर भीड़ ने सोमवार को एक टीचर को छात्रा के साथ देख लिया और जमकर बवाल काटा। भीड़ ने छात्रा और टीचर पर अफेयर का आरोप लगाया और टीचर को थप्पड़ भी मारे। इसके साथ ही लड़की को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस आई और टीचर को अपने कब्जे में लेकर थाने चली गई। मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास का है। पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित टीचर मोरवा प्रखंड में हरपुर भिंडी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हेडमास्टर हैं। उनकी पहचान नरेश सहनी के रूप में की गई है। हेडमास्टर नरेश सहनी के अनुसार, वे एक चावल चोरी के मामले में गवाही देने के लिए समस्तीपुर कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान ताजपुर के पास गांव की ही एक युवती ने उनसे मदद मांगी। छात्रा दलसिंहसराय स्थित बी.एड कॉलेज जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। छात्रा ने कहा कि सर मुझे मुसरीघरारी तक छोड़ दीजिए।
नरेश सहनी ने बताया कि बाइक पर छात्रा को बैठाकर जैसे ही मुसरीघरारी छोड़ने के लिए बढ़े कि ताजपुर के गांधी चौक के पास रास्ते में अचानक गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया और बिना सच्चाई जाने छात्रा को भगाने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि मैंने लोगों को पूरी बात बताने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने कुछ भी नहीं सुना और हाथापाई शुरू कर दी।
लड़की ने पुलिस को क्या बताया?
छात्रा ने भी पुलिस को बताया कि उसने खुद टीचर से मदद मांगी थी और वे सर मुझे मुसरीघरारी तक छोड़ने जा रहे थे। ऐसे में टीचर को निशाना बनाना सही नहीं है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही ताजपुर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिक्षक और छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की।
थाना अध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने बताया कि लड़की के परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में मामला गलतफहमी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि अब तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन आवेदन मिलते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।