Tuesday, April 29, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय:साहेबपुर थाना में दरोगा राकेश गुप्ता, बीडीओ समेत 27 पर FIR;घर उजाड़ने का आरोप

बेगूसराय.लगातार विवादों में घिरे पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की मुश्किलें में बढ़ गई है। महादलित समुदाय का घर उजड़वाने और गाली-गलौज करते हुए धमकी देने के आरोप में दरोगा राकेश गुप्ता सहित 27 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर साहेबपुर कमाल थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

पचवीर निवासी हरिलाल सदा के आवेदन पर SC-ST कोर्ट के स्पेशल जज के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। साहेबपुर कमाल थाना के तत्कालीन दरोगा राकेश कुमार गुप्ता (वर्तमान में खगड़िया नगर थाना में पदस्थापित), बीडीओ राकेश कुमार रंजन, सीओ सतीश कुमार, सीआई अखिलेश राम सहित 27 लोगों पर 20 संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

मारपीट और घर उजाड़ने का आरोप

बता दें, महादलित समुदाय के करीब 100 परिवार 50 से अधिक वर्षों से पचवीर में झोपड़ीनुमा घर बना कर रह रहे थे। बगल में मुस्लिम बाहुल्य आबादी है। 5 जून 2023 को दिनदहाड़े नासीर उद्दीन के नेतृत्व में कुछ लोग लाठी, डंडा, ट्रैक्टर, जेसीबी लेकर पहुंचे।

जाति-सूचक गाली गलौज करते हुए घर से भगाने का प्रयास किया। विरोध करने पर लूटपाट करते हुए घर को ध्वस्त कर दिया। मारपीट भी की गई। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी किया गया। वीडियो बनाने का प्रयास किया तो मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया।

घटना की सूचना पर साहेबपुर कमाल के तत्कालीन दरोगा राकेश कुमार गुप्ता, सीओ सतीश कुमार, बीडीओ राजेश कुमार रंजन और सीआई अखिलेश राम पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने भी आरोपियों को साथ दिया। लूटपाट करने के बाद सभी घरों में आग लगा दिया गया। थाना गए तो वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने भी जांच-पड़ताल नहीं किया। परेशान होकर जब स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट गए, तब मामला दर्ज किया गया है।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर थाना कांड संख्या-116/25 दर्ज कर जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!