“समस्तीपुर में पार्षद के बेटों को पुलिस ने पकड़ा:पुलिस पर मारपीट का आरोप
समस्तीपुर में सोमवार की शाम पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को रुकवाया। कार में दो लोग सवार थे। युवकों ने खुद को रोसड़ा नगर परिषद की वार्ड पार्षद ममता देवी का बेटा बताया। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी। इस बीच दोनों युवक और पुलिस के बीच बहन होने लगी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई।युवकों ने एससी-एसटी थाना पुलिस पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया। मामला नगर थाना क्षेत्र का है।
पुराने मुकदमों का बदला लेने का आरोप
युवकों के पिता संजू शर्मा पर एससी-एसटी थाने में केस दर्ज है। इससे पहले पुलिस की ओर से घर पर किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ उनकी मां ने रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में 25 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।इसके जवाब में एससी-एसटी थाना ने संजू शर्मा, उनकी पत्नी, बेटे और परिवार के 9 अन्य सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। युवकों का कहना है कि यह कार्रवाई पुराने मुकदमों का बदला है।
एसएससी थाना अध्यक्ष रबिंद्र कुमार भारती ने मारपीट के आरोपों को खारिज किया है। रोसड़ा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।