“करेह नदी में स्नान के दौरान 16 वर्षीय लड़की लापता, खोज जारी
खगड़िया.गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक स्थित पौरा थाना क्षेत्र के मैरा शिशबन्नी गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दस वर्षीय शिवम कुमार की बिजली के करंट से मौत हो गई। शिवम लालकुन मुनि का बेटा था। पुलिस को सूचना मिलते ही पौरा थानाध्यक्ष सुमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि शिवम खेलते-खेलते पीपल के पेड़ पर चढ़ गया था। काफी ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उसने वहां से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार को छू लिया। तार छूते ही शिवम का शरीर बुरी तरह जल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में हाहाकार मच गया।
अलौली. दादा के श्राद्धकर्म के मौके पर शनिवार को करेह नदी में स्नान करने गई 16 वर्षीय जूली कुमारी लापता हो गई। घटना मेघौना पंचायत के कोकराहा गांव की है। कोकराहा निवासी रमेश मुखिया की पुत्री जूली परिजनों के साथ नदी में स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह अत्यधिक पानी में चली गई और लापता हो गई। स्थानीय गोताखोर और नाविकों ने बच्ची की तलाश शुरू की।
कई घंटे की कोशिश के बाद भी जूली का कोई सुराग नहीं मिला। घटना की सूचना मिलने के करीब चार घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने लगातार खोजबीन की, लेकिन जूली का पता नहीं चल सका। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय से ही अलौली अंचल अधिकारी को फोन किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने किसी का कॉल रिसीव नहीं किया।