“3 बच्चों की मां ने लड़की से की शादी,कहा-साथ रहेंगे,लड़की को बिहार से लेकर राजस्थान भागी
दरभंगा में तीन बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से शादी कर ली। दोनों अब एक साथ रहना चाहती हैं। महिला और लड़की आपस में रिश्तेदार हैं।
कीर्ति की शादी 11 साल पहले पताही के कृष्ण कुमार मांझी से हुई थी। दोनों को तीन बच्चे 2 बेटा और एक बेटी है। पति राजस्थान में मजदूरी करता है।
पति का कहना है कि पत्नी बार-बार छोड़ने की धमकी देती थी। कहती थी ‘तुम्हें छोड़ देंगे, लेकिन प्रेमिका को नहीं छोड़ेंगे। मामला दरभंगा के बहेड़ी थाना इलाके का है।’
6 अप्रैल से गायब थी नाबालिग लड़की
नाबालिग के पिता ने 6 अप्रैल 2025 को बहेड़ी थाना में बेटी के अपहरण का आवेदन दिया था। 11 अप्रैल को केस दर्ज हुआ था। परिजनों ने काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों से पूछताछ की। कोई सुराग नहीं मिला।
बाद में जानकारी मिली कि, लड़की राजस्थान में है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर छानबीन की।
इस बीच कीर्ति अपने पति और नाबालिग लड़की के साथ शनिवार को राजस्थान से कुशेश्वरस्थान पहुंचीं। पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस घर पहुंचे और घर की तलाशी ली। एक कमरे में कृष्णा, कीर्ति और नाबालिग लड़की को बरामद किया और तीनों को थाने लेकर आई।
लड़की का मेडिकल कराया गया है। दरभंगा कोर्ट में एसीजेएम-7 प्रतिमा कुमारी के सामने 164 का बयान दर्ज कराया गया।कोर्ट ने अपहरण के मामले में पति-पत्नी को जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। लड़की ने अपने बयान में कहा कि, ‘वो खुद दीदी के साथ गई थी।’
बहला-फुसलाकर बेटी को ले गई
वहीं, नाबालिग की मां का कहना है कि कीर्ति कुमारी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले गई थी। बेटी ने बताया कि कीर्ति ने उससे शादी कर ली थी और फेसबुक पर फोटो भी डाल दिया था। जब फोन किया तो दोनों के मोबाइल बंद मिले।
इस संबंध में वकील अनिल कुमार सिंह ने बताया कि
बालिग होने पर साथ रह सकते हैं। लेकिन नाबालिग से शादी करना गैरकानूनी है। इसके लिए चाइल्ड मैरिज एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होती है। दोषी पाए जाने पर सजा हो सकती है.