“सोन नदी में नहाने गए 5 बच्चे डूबे;दो की मौत:2 को बचाया, एक की तलाश जारी
रोहतास के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के पास शनिवार शाम सोन नदी की तेज धार में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने डूबते बच्चों में से दो को किसी तरह बचाकर निकाला। तीन बच्चों में दो केशव मिल गये हैं। एक अब भी लापता है। जिसकी खोज जारी है।
बचाएं गए बच्चे की पहचान दिव्या कुमारी और मोहित कुमार के रूप में हुई है। वहीं मृत बच्चों की पहचान मनीषा कुमारी पिता अरविंद कहार कुसुआ जपला पलामू ,रुचि कुमारी (17) पिता मोहन चंद्रवंशी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
गृह प्रवेश में शामिल होने आए थे
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे नरेश कहार के घर गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने आए थे। 25 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शनिवार शाम बच्चे सोन नदी में नहाने चले गए थे। नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वे नदी की तेज धार में बह गए। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह दो बच्चों को बचाया गया।
घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, अवर निरीक्षक रामनरेश सिंह समेत पुलिस बल ने डेरा डाल दिया है। सीओ हिंदुजा भारती भी घटनास्थल पर कैंप कर रही हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
SDRF की टीम कर रही तलाश
सीओ ने कहा कि शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है। जिसे बुलाने के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। अंधेरा होने के कारण शव की तलाश रोकना पड़ा। सुबह होते हीं पुनः शुरू किया जाएगा। आशंका है नदी की धारा तेज होने के कारण शव दुर निकल गया होगा या किसी झाड़ी में फंसा होगा। सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा का अनुशंसा किया जाएगा।
लापता बच्ची की तलाश के लिए SDRF को बुलाया गया है। अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया था, जिसे सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की अनुशंसा की है।