“पटना:मुसलमान बोले-30 के बदले 3 हजार सिर चाहिए:कहा-पाकिस्तान पर बम गिराए सरकार,PM के पुतले पर बरसाए जूते
पटना.पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में मुसलमानों ने काली पट्टी पहनकर जुमे की नमाज अदा की।इस दौरान मुसलमानों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
पटना में नमाज के बाद शाहनवाज खान ने कहा, ‘पहलगाम हमले को लेकर सभी लोग दुखी हैं। सरकार जल्द से जल्द आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करें और 30 के बदले 3000 सिर काट कर लाएं। हर जाति और मजहब के लोग आपके साथ हैं।’
वहीं, हाजीपुर में मुसलमानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि- ‘अगर जरूरत पड़े तो भारतीय मुसलमान पाकिस्तान के साथ जंग के लिए भी तैयार हैं।’
बेगूसराय में नमाज के बाद मुसलमानों ने पाकिस्तानी PM शाहबाज शरीफ, सेना प्रमुख मुनीर के पुतले पर जूते बरसाए। जमुई में मुसलमानों ने पाकिस्तानी झंडा जलाया।
पटना में शाहनवाज खान नाम के शख्स ने कहा, ‘आतंकवादियों को इस्लामाबाद तक घुसकर मारना चाहिए। पाकिस्तान को बर्बाद कर देना चाहिए। कुछ भी बाकी नहीं रखना चाहिए।’
वहीं, अब्दुल रहमान ने कहा ‘इस्लाम का मतलब होता है शांति। इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मजहब है। इस्लाम का मतलब मोहब्बत फैलाना होता है।’पहलगाम में जिसने निर्दोष लोगों पर हमला किया है। उन्हें मारा है, वह कोई हिंदू और मुसलमान नहीं, बल्कि इंसान भी नहीं हो सकते। वह सीधे तौर पर दरिंदे हैं।’
अब्दुल रहमान ने कहा-
आज हिंदुस्तान का आम मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी से मांग करता है कि उनको पकड़कर जनपद पर टांग देना चाहिए, जैसे सऊदी अरब में किया जाता है। हम सारे मुसलमान हिंदुस्तान में है और बड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। कोई गोलमेज सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस से काम नहीं चलेगा, दुश्मनों को सीधा जवाब देना चाहिए।
लाहौर क्या, कराची तक घुसकर लेंगे बदला’
शहीद जमाल ने कहा, ‘भारत सरकार से और प्रधानमंत्री से मांग करते है कि 24 घंटे का वक्त दे दें। हम लोग मिलकर उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे। देश के प्रति किसी से समझौता नहीं किया जा सकता है। वह चाहे कोई हो।’
पटना के इरफान अहमद ने कहा, ‘
धर्म के नाम इस घटना को अंजाम दिया गया है, इसका कड़ा विरोध करता हूं। घटना से मुसलमान आज ज्यादा आहत है, क्योंकि पहलगाम में सिर्फ हिंदू भाइयों को मारा गया, मुसलमान को छोड़ दिया गया। आतंकवादी हिंदू और मुसलमान के बीच जो दूरी है उसे और बढ़ाना चाहते हैं।
बेगूसराय के मंसूरचक शाही मस्जिद आलमचक में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि मुसलमान को हथियार देकर सरकार आतंकवादियों का अड्डा बताए, जहां भारत के मुसलमान जाकर उन आतंकवादियों का खात्मा करेंगे।पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मुसलमानों ने ‘प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ों, हम आपके साथ हैं’ के नारे भी लगाए।
बेगूसराय में मुसलमानों ने पाकिस्तानी PM और सेना प्रमुख के पुतले जलाए।
मस्जिद के इमाम मुफ्ती सनाउल्लाह ने कहा, ‘भारत को जब-जब खून की जरूरत पड़ी तो सबसे पहले गरदन हमारी कटी है। हमारे भारतीयों का नाम पूछ कर चुन-चुन कर जो मारा गया है, वह काफी निंदनीय है।’मुस्लिमों ने कहा, ‘आतंकवादी पहले हमारे जवानों को निशाना बनाते थे। इस बार बेकसूर निहत्थे लोगों को निशाना बनाया है। इसलिए पूरे देश में बेचैनी है। अब देश मोदी और अमित शाह के फैसले का देश इंतजार कर रहे हैं।’
जमुई: मुसलमानों ने पाकिस्तान के झंडे जलाए
जमुई में जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडा जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही देश की एकता के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
सुन्नी उलेमा बोर्ड के जिला सचिव जियाउल रसूल गफ्फारी ने कहा, ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। पाकिस्तान बार-बार भारत की शांति भंग कर रहा है। अब हर नागरिक को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।’
वैशाली के हाजीपुर में मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। थाना चौक पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा, ‘हम भारत के वफादार नागरिक हैं।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते। आतंकवादियों को सरकार कड़ी सजा दे। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग की कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए जो वह कभी न भूले।