Friday, April 25, 2025
Patna

“पाकिस्तान के पाले-पोसे आतंकियों ने निर्दोषों को मारा’: इनकी औकात सेना से सीधा मुकाबला करने की नहीं

पटना.खान सर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले, इसी जगह पर कई पर्यटक रुका करते थे। अभी भारी संख्या में पर्यटक वहां घूमने गए हुए थे।।

वह पहलगाम में रुके हुए थे, तभी कुछ आतंकवादियों ने वहां हमला कर निहत्थे लोगों को निशाना बनाया। खान सर ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा पाले-पोसे गए इन आतंकियों ने भारत के निर्दोष नागरिकों पर हमला किया क्योंकि इनमें बाप की औकात भारतीय सेना से सीधा मुकाबला करने की नहीं है। ये लोग कायर हैं, जो हथियारबंद होकर आम जनता पर गोलियां चलाते हैं।”

यह क्रूरता और कायरता की पराकाष्ठा है

उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए कहा, “किसी बच्चे के पिता को मार दिया गया, तो किसी की शादी को अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ था और उसके पति को मौत के घाट उतार दिया गया। यह क्रूरता और कायरता की पराकाष्ठा है।”

खान सर ने बताया कि एक महिला ने जब आतंकियों से कहा कि उसे भी गोली मार दी जाए, तो आतंकियों ने जवाब दिया कि उसे इसलिए नहीं मारेंगे ताकि वह जाकर सरकार को बता सके कि वहां क्या हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमले के दौरान लोगों से उनकी जाति और धर्म पूछे गए, और कुछ से कलमा भी पढ़वाया गया।

ऐसे हमलों से फिर से डर का माहौल

“लोग कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन जब आप कलमा पढ़वा रहे हैं तो यह साफ हो जाता है कि आप किस मानसिकता से ग्रसित हैं,” खान सर ने कहा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या अब भी लोगों की आंखें नहीं खुलीं।

खान सर ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद घाटी को सामान्य स्थिति में लाने में वर्षों लगे। ऐसे हमलों से फिर से डर का माहौल बन सकता है। उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!