“बिथान स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन रवाना,ऐतिहासिक दिन बन गया
समस्तीपुर :बिथान . वर्ष 2025 का 24 अप्रैल बिथानवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया. इतिहास रचा जब स्टेशन पर पहली पैसेंजर ट्रेन 05593 उद्घाटन स्पेशल दोपहर 12:23 बजे बिथान से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई. इस ऐतिहासिक क्षण के हजारों लोग साक्षी बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार दिखी. स्थानीय युवा आकाश कुमार ने पहला टिकट प्राप्त किया. उसने कहा यह मेरे लिए अविस्मरणीय पल है. दिन के अंत तक 927 टिकटों की बिक्री हुई. इससे रेलवे को 10,330 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. बिथान से हसनपुर तक का किराया 10 रुपये व समस्तीपुर तक 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. खगड़िया के मुख्य सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल, हसनपुर विधानसभा के प्रतिनिधि बैद्यनाथ झा,
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिकंदर आलम, गायत्री सिंह और लल्लू सिंह, विधायक प्रतिनिधि बऊआ यादव, जय कुमार मुखिया, जदयू नेता शिवशंकर यादव आदि मौजूद रहे. स्टेशन मास्टर चमन, स्टेशन अधीक्षक मनोज चौधरी, हसनपुर के सीएस चंदन कुमार, समस्तीपुर के सीएस अमित कुमार समेत अन्य वरिष्ठ मंडल रेलवे पदाधिकारियों ने उद्घाटन समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अमित ने संभाली लोको पायलट ट्रेन को बिथान से समस्तीपुर तक ले जाने की जिम्मेदारी लोको पायलट अमित कुमार, सीएलआई संजीत कुमार और सीनियर एएलपी साकेत बिहारी ने संभाली.
चालक दल ट्रेन को लेकर 12:52 बजे हसनपुर रोड स्टेशन पहुंचे. जहां यात्रियों ने उत्साह के साथ इसका स्वागत किया. सेल्फी लेने की होड़ बिथान स्टेशन पर मौजूद लोगों में इस नई शुरुआत को लेकर जबरदस्त उत्साह था. युवा और युवतियां ट्रेन के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे. कई लोग इस पल को अपने कैमरों में कैद कर रहे थे. स्थानीय संतोष कुमार ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का क्षण है. अब हमारा गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा. पांच दशक का इंतजार समाप्त करीब पांच दशक के लंबे इंतजार के बाद हसनपुर-बिथान रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होना स्थानीय लोगों के लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था. यह रेलखंड 79 किलोमीटर लंबी सकरी-हसनपुर नई रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है. इसमें 11 किमी का हसनपुर-बिथान खंड हाल ही में पूरा हुआ. मार्च 2023 में इस खंड पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल स्पीडी ट्रायल किया गया था