“पोस्ट ऑफिस के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी: अरुणाचल पुलिस ने मामी-भांजा को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर.अरुणाचल प्रदेश में पोस्ट ऑफिस के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से एक मामी-भांजे को गिरफ्तार किया है। दोनों पर 6 लाख रुपए के गबन का आरोप है।
आरोपी भांजे की पहचान संतोष कुमार (पिता श्याम महतो) के रूप में हुई है। उसे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मदरापुर टोला से गिरफ्तार किया गया। वहीं, मामी रीना कुमारी को नगर थाना के काशीपुर से पकड़ा गया। रीना कुमारी स्वर्गीय रोशन कुमार की पत्नी हैं और तीन बच्चों की मां हैं।
मामा की मौत के बाद भांजा लोगों से लेने लगा पैसे
मामले की जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2024 में रोशन कुमार की मृत्यु के बाद से भांजा संतोष कुमार लोगों से पैसे लेने लगा। जब ग्राहकों ने अपना पैसा मांगा तो वह फरार हो गया। जांच में पता चला कि आरोपी रीना कुमारी के नाम से अवैध रूप से बैंक संचालित कर रहे थे।
अरुणाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर काके निगम ने बताया कि जीरो में एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों आरोपियों ने पोस्टल एजेंट के नाम पर लोगों से पैसा लिया, लेकिन उसे बैंक में जमा नहीं किया। पूछताछ के लिए दोनों को अरुणाचल प्रदेश ले जाया जा रहा है।