कुसुमवती स्कूल में माही झा फिर से बाल संसद की पीएम चुनी गई
दलसिंहसराय,शहर में स्थित कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की बैठक विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक रामानुराग झा की अध्यक्षता में हुई.जिसमें बाल संसद एवं मीना मंच का गठन सर्व सम्मति से किया गया.बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से माही झा का चयन किया गया, साथ ही अमित राज उपप्रधानमंत्री, शांति कुमारी शिक्षा मंत्री, सोनाक्षी प्रिया उपशिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री, जीविका कुमारी पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, रज़िया तरन्नुम उपपुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, सिद्धि आनंद संस्कृति एवं खेल मंत्री, सोनाक्षी सोनी उपसंस्कृति एवं खेल मंत्री, ज्योति विभूते जल एवं कृषि मंत्री, कुमार शुभ उप जल एवं कृषि मंत्री, लक्ष्मी कुमारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री,
दीपशिखा कुमारी उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, चाहत प्रिया आपदा प्रबंधन मंत्री, साक्षी प्रिया उप आपदा प्रबंधन मंत्री, प्राची कुमारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंत्री एवं साक्षी रंजन उप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंत्री के रूप में सर्व सम्मति से चयनित हुए. मीना मंच की प्रमुख मीना मंत्री सोनाक्षी प्रिया होगी तथा मीना समूह में प्रतिज्ञा कुमारी, कृति कुमारी, रचना कुमारी, सना प्रवीण, राधिका कुमारी, अंजलि कुमारी, खुशबू, राज नंदनी, परिधि, अनुपम, रौशनी, रोली, आयत प्रवीण, माही कुमारी,
आरती, रितिका, साक्षी, आरुषि, अंशु, मानवी, अंजना एवं प्रिया कुमारी का चयन किया गया.बाल संसद के संयोजक शिक्षक संतोष पाठक एवं मीना मंच की संयोजक शिक्षिका के रूप में रज़िया कहकशां का चयन किया गया.इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने उनके कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा कि आप हमारे भारत के भविष्य हो, आप अपने कर्तव्य एवं अधिकार को अच्छी तरह से जान लो.मौके पर शिक्षक राहुल कुमार, सुजाता कुमारी, अंजनी कुमार, राधिका कुमारी , शिक्षा सेविका अर्चना 1, अर्चना2, रेखा,मनोज ठाकुर व विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.