दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एस एच 88 पर दो बाईक की टक्कर में एक की मौत,तीन घायल
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एस एच 88 पर दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में एक बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान बछ्हवारा थाना क्षेत्र के सुरों निवासी रंजीत सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सिंह(18) के रूप में हुई.
युवक अपने मोसेरा भाई मोहित कुमार के साथ नानी घर से वापस घर जा रहा था.इसी दौरान सामने से एक बाईक पर आरहे तेमहुआ निवासी पंकज कुमार और लक्की कुमार से जा टक्करा.इस भीषण टक्कर में आदित्य की मौत हो गई जबकि मोहित,लक्की, पंकज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जहाँ इलाज के बाद तीनो को रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों बाईक जपत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई.