मौसम अपडेट:बिहार के इन 31 जिलों में हॉट डे का अलर्ट,42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
मौसम अपडेट:Bihar Hot Day Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और इस बार गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सोमवार को प्रदेशभर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया. बीते दो दिनों में ही तापमान में अचानक 10 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्थिति यह है कि कुछ जिलों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम विभाग ने इसे सिर्फ शुरुआत बताते हुए आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है
हफ्ते भर के लिए हीट वेव, हॉट नाइट और हॉट डे का अलर्ट
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 अप्रैल को प्रदेश के 31 जिलों में हॉट डे और उमस भरी गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस हफ्ते के लिए हीट वेव, हॉट नाइट और हॉट डे की संभावना जताई गई है. विशेषज्ञों ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, खासकर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से परहेज करने की हिदायत दी गई है.
राज्य में चल रही गर्म हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बनी हुई है, जिससे गर्म हवाएं बिहार की ओर आ रही हैं. 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है.
21 अप्रैल को डेहरी में सर्वाधिक तापमान 42.4°C दर्ज किया गया. जबकि गया, औरंगाबाद, भोजपुर और सासाराम जैसे जिलों में भी पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. आने वाले दिनों में गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना बेहद कम है.