“दहेज के लिए विवाहिता को घर में किया बंद:महिला बोली-वकील ने कहा- संबंध बनाओगी तो घर बसवा दूंगा
वैशाली में एक विवाहिता के साथ दहेज के लिए अमानवीय व्यवहार और अनैतिक प्रस्ताव का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने पति के वकील पर अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।वहीं, इस आरोप को वकील ने साफ तौर पर झूठा बताया है। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकसिकंदर गांव की है।
दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाला
समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के रमैया भदैया गांव निवासी स्व.बजरंगी पंडित की बेटी पूनम देवी(25) की शादी बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी भोजेंद्र पंडित के बेटे मनोज पंडित(28) से 22 मई 2022 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद नवंबर 2022 में ही ससुरालवालों ने पल्सर बाइक और 5 लाख रुपए दहेज की मांग रख दी।
मायके पक्ष ने इसपर असमर्थता जताई। इसके बाद पूनम देवी को ससुरालवालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 2024 तक पूनम देवी को खूब प्रताड़ित किया गया। 2025 के जनवरी में उन्होंने एक दिन के लिए पूनम देवी को घर से निकाल दिया। चार-पांच दिन तक गांव में दर-दर भटकने के बाद पंचायत और पुलिस की मदद से पीड़िता को घर में प्रवेश कराया गया है।
पति के वकील पर अनैतिक प्रस्ताव का आरोप
पीड़िता पूनम देवी ने बताया कि जब वह ससुराल में थी, तो उसके पति के वकील सन्नी सौरभ ने उससे अनैतिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया। वकील ने कहा कि “अगर मेरे साथ संबंध बनाओगी, तो तुम्हारा घर बसा दूंगा। तुम्हें पति, सास-ससुर कुछ नहीं कहेंगे।” विरोध करने पर वकील ने धमकी दी कि तुम्हारा घर कभी नहीं बसने देंगे।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में विवाहिता ने ससुराल वालों और वकील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता का आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है।
आरोपी वकील ने बताया आरोप बेबुनियाद
वहीं, इस मामले में वकील सन्नी सौरभ ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि “मैं पति का केस लड़ रहा हूं। इसी रंजिश में मुझ पर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है।”