“समस्तीपुर में करंट से शख्स की मौत:पंखा चलाने के लिए जोड़ रहे थे तार
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद गांव में रविवार को करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के बिजली सहनी के बेटे रामबाबू सनी (50) के रूप में की गई है।
मृतक की बहू रिया चौधरी ने बताया कि दोपहर में ससुर पंखा चलाने के लिए बिजली बोर्ड में तार जोड़ रहे थे। परिवार के लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्हें करंट लग गया। हल्ला होने पर मेन स्विच काटकर उन्हें तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुआवजा देने की मांग
घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी मौके पर पहुंचे। इनके अलावा राजद के मीडिया प्रभारी राकेश ठाकुर समेत कई राजद के कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे। जहां लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक ने जिला प्रशासन से सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
परिवार के लोगों ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से साफ इनकार कर दिया और सदर अस्पताल से शव अंतिम संस्कार के लिए गांव लेकर चले गए।