Monday, April 21, 2025
Patna

“मुजफ्फरपुर में खड़ी बोलेरो का छपरा में कटा चालान: 3,000 रुपए का आया मैसेज

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव में एक अजीब घटना घटी। यहां एक बोलेरो मालिक को उस समय झटका लगा, जब उनकी घर पर खड़ी गाड़ी का छपरा जिले में चालान कट गया।

पीड़ित अमरनाथ कुमार सिंह स्कूल के मालिक हैं। उनके स्कूल में 5वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। उनकी बोलेरो (नंबर BR 06PB 6291) 16 अप्रैल को दोपहर 12:45 बजे स्कूल से घर पहुंची थी। उसी समय उन्हें एक मैसेज मिला। मैसेज में लिखा था कि छपरा के ज्योति सिनेमा रोड दर्शन नगर में ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए 3000 रुपए का चालान काटा गया है।

ट्रैफिक चालान से बचने के लिए दूसरे वाहनों के नंबरों का दुरुपयोग

अमरनाथ ने तुरंत अपनी गाड़ी की तस्वीर खींची। उन्होंने छपरा और मुजफ्फरपुर के डीटीओ कार्यालय से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि उन्हें डर है कि कहीं उनकी गाड़ी के नंबर का इस्तेमाल किसी आपराधिक घटना में न हो जाए।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि मामले की जानकारी परिवहन विभाग और छपरा पुलिस को दे दी गई है। यह घटना दर्शाती है कि कुछ लोग ट्रैफिक चालान से बचने के लिए दूसरे वाहनों के नंबरों का दुरुपयोग कर रहे हैं। बिहार के छोटे शहरों में ट्रैफिक सिग्नल लगने के बाद से ऑनलाइन चालान की संख्या में वृद्धि हुई है।”

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!