Monday, April 21, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:प्राचीन मंदिर से चोरी अष्टधातु की राम-लक्ष्मण-सीता की मूर्तियां बरामद:3 गिरफ्तार

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में भुसवर गांव के प्राचीन राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरी हुई बहुमूल्य मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है।

सात दिन पहले हुई इस चोरी में तीन हथियारबंद अपराधियों ने रात करीब 3 बजे मंदिर में घुसकर पुजारी को पिस्टल के बल पर बंधक बनाया था। अपराधी करीब सौ वर्ष पुरानी राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु मूर्तियां, चांदी-सोने की मटर माला और चांदी का मुकुट लेकर फरार हो गए थे।

 

पुलिस ने मोतिहारी से न केवल मूर्तियां बरामद की हैं, बल्कि तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। चोरी में इस्तेमाल की गई भाड़े की चार पहिया गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

स्थानीय अपराधियों की भी भूमिका थी

जांच में पता चला है कि इस वारदात में स्थानीय अपराधियों की भी भूमिका थी, जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

मूर्तियों की बरामदगी के बाद थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने ठाकुरबाड़ी पहुंचकर मत्था टेका। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि पहली बार चोरी हुई मूर्तियों को बरामद किया है।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!