Monday, April 21, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

“दलसिंहसराय पहुँचे IPS विकास वैभव ने कहा.. जहां संभावनाएं दिखती नहीं,वहीं सब कुछ छुपा होता हैं

दलसिंहसराय,शहर के भटगामा स्थित शिक्षा विहार के सभागार में मिथिला सेवी आदित्य नारायण मिश्र के पांचवें पुण्यतिथि पर “सम्मान दिवस समारोह” एवं “युवा संवाद कार्यक्रम”का आयोजन शिक्षा विद् दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एंव प्रो. पी. के. झा “प्रेम”के संचालन व सुशांत चन्द्र मिश्र के संयोजन में किया गया.आदित्य मिश्र के पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर आये अतिथियों द्वारा माल्यार्पण साहित्यकार चांद मुसाफिर के संरक्षण में सम्पन्न हुआ.सम्मान समारोह अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.

अतिथियों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र तथा मोमैटों भेंटकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर मिथिला सेवी डॉ सत्यनारायण महतो,शिक्षा विद् दिलीप कुमार चौधरी,पाण्डित् विजय शंकर झा,मोटीवेटर प्रो पी के झा प्रेम, समाजसेवी विकास चन्द्र मिश्र तथा मनीष कुमार झा को “आदित्य नारायण मिश्र स्मृति सम्मान 2025″से सम्मानित किया गया.

 

वही युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव ने मौजूद प्रतिभागियो को मोटीवेटर उद्वोधन देते हुए कहा कि अगर पूर्ण संकल्प से हम प्रयास करें तो एक दिन निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी. जहां संभावनाएं दिखती नहीं,वहीं सब कुछ छुपा होता हैं. विकास वैभव ने लेट्स इंस्पायर बिहार के स्थापना,उद्देश्य एवं आज तक के कार्यकलापों का विस्तार से जानकारी दी.कार्यक्रम के बीच छात्र छात्राएं के द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रश्न भी किया.जिसका समुचित जवाब विकास वैभव ने दिया.
उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़ें लिखे लोगों को आना चाहिए, लेकिन उसके लिए हमें जाति वाद, सम्प्रदाय वाद और क्षेत्रवाद, भाषावाद से ऊपर उठना होगा.

अध्यक्षीय भाषण देते हुए दिलीप चौधरी ने कहा कि एक व्यक्ति के दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत बिहार के भविष्य को बदल सकते हैं और आपके साथ बिहार के ही नहीं अन्य राज्यों के भी लाखों -लाख युवा साथ हैं.

 

मौके पर राजीव कुमार,सीने अभिनेता अमिय कश्यप,डॉ सचिदानंद पाठक,प्रिति प्रियदर्शिनी,झारखंड के डॉ कृष्ण मुरारी झा तथा मुम्बई के सुमित सुमन, शिक्षक मनीष कुमार, प्रभात कुमार, प्रो नर नारायण अवधेश, डॉ राजकुमार,राजा बाबू,विजय मिश्र, सतीश चन्द्र झा, डॉ ईश्वर करुण, डॉ परमानन्द लाभ, डॉ नारायण यादव, डॉ कृष्ण मुरारी झा, डॉ बिनोद हसौडा, सीता राम शेरपुरी, अनिल झा,पवन राय, डॉ सत्यनारायण महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!