Thursday, May 15, 2025
Samastipur

“हसनपुर में रेलवे हॉल्ट का विकास नहीं, बैठने की भी व्यवस्था नहीं, यात्री परेशान

हसनपुर।एक तरफ रेल विभाग की ओर से सभी रेलवे जंक्शनों व रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरह रेलवे हॉल्ट पर यात्री सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। रेलवे हॉल्टों की स्थापना के बाद से ही इसपर यात्री सुविधाओं का विस्तार नहीं किया गया है। इससे ट्रेनों की सवारी करने वाले यात्रियों में काफी निराशा है। इन्हीं रेलवे हॉल्टों से मब्बी, बरैपुरा व शासन रेलवे हॉल्ट है।

जहां यात्री सुविधा के नाम पर कोई विस्तार नहीं किया गया है। स्थापना के समय में ही यात्री सुविधा के लिए जो कुछ भी व्यवस्था किया गया था। यात्री सुविधा बस वहीं तक सिमट कर रह गया है। ये तीनों रेलवे हॉल्ट समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे जंक्शन के आस-पास है। इन रेलवे हॉल्ट से भी अधिक संख्या में यात्री ट्रेनों की सवारी कर गंतव्य तक की यात्रा करते हैं। रेल विभाग को इस हॉल्ट से भी राजस्व की प्राप्ति होती है। लेकिन कारण जो भी हो स्थापना के 21 साल बाद भी रेलवे हॉल्टों पर यात्री सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है।

स्थापना के समय हॉल्ट के नाम पर यहां बस एक टिकट काउंटर कक्ष का निर्माण किया गया। इसके अलावा यात्री सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया गया। अभी भी हॉल्ट परिसर में यात्रियों को खुले आसमान के नीचे बारिश या धूप में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। क्योंकि यहां बड़ा यात्री शेड का निर्माण नहीं किया गया है। यदि कहीं यात्री शेड का निर्माण भी किया गया, तो उसके नीचे बैठने की व्यवस्था नहीं की गई। यहां पेयजल सुविधा के लिए भी कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!