Sunday, April 20, 2025
Patna

ट्यूशन टीचर और छात्रा ने मंदिर में रचाई शादी:पुलिस की मौजूदगी में लिए सात फेरे

जमुई.लखीसराय के एक प्रेमी जोड़े की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है। यह कहानी है एक शिक्षक और उसकी शिष्या की, जिनका रिश्ता ट्यूशन क्लास से शुरू हुआ और चार साल बाद शादी के मुकाम तक पहुंच गया। जिले के एक प्राइवेट शिक्षक और छात्रा ज्योति कुमारी ने शुक्रवार की रात मंदिर में शादी रचा ली।

 

लखीसराय के अगैया गांव निवासी 24 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक रामप्रवेश कुमार और गुलनी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी। गुरु-शिष्या का यह रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती में बदला और फिर वही दोस्ती गहरे प्रेम में तब्दील हो गई। ज्योति रामप्रवेश के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी।

रामप्रवेश कुमार ने ज्योति कुमारी के मांग में भरी सिंदूर
पुलिस की मौजूदगी में लिए सात फेरे

जब परिवारों से रिश्ते को मंजूरी नहीं मिली, तो दोनों ने खुद ही शादी करने का फैसला किया। शुक्रवार रात को दोनों घर से भागकर 50 किलोमीटर दूर जमुई के गिद्धौर थाना पहुंचे और शादी की इच्छा जाहिर की।थाना प्रभारी पंकज कुमार के अनुसार, काफी समझाने के बावजूद जब दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे तो पुलिस की मौजूदगी में गिद्धौर के प्रसिद्ध पंच मंदिर में उनका विवाह संपन्न कराया गया।

लड़की की शादी हो चुकी थी तय

खास बात यह रही कि ज्योति की शादी पहले से तय थी और 6 मई 2025 को उसकी शादी होनी थी। लड़की के घरवालों ने दहेज की तैयारियां भी पूरी कर ली थीं, लेकिन उसने सामाजिक बंधनों के बजाय अपने सच्चे प्यार को चुना।

शादी के बाद नवविवाहिता ज्योति ने कहा, “हम दोनों बालिग हैं और पिछले चार साल से एक-दूसरे को प्रेम करते हैं। हमने अपनी मर्जी से शादी की है।”नवविवाहित रामप्रवेश कुमार ने भी बताया कि यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है। इसमें किसी तरह की कोई जोर-जबरदस्ती नहीं हुई है।

मंदिर में मौजूद लोगों से लिया आशीर्वाद

मंदिर में विवाह के समय मौजूद अन्य दंपतियों और लोगों ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इनकी प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है। लोगों कह रहे हैं कि छोटे शहरों की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं होती।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!