“समस्तीपुर में युवती ने फंदे से लटक की आत्महत्या :बहन ने कहा- कुछ दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही थी
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के कानू बिशनपुर गांव में शनिवार को एक युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। युवती की पहचान गांव के श्याम सिंह की बेटी सरस्वती कुमारी (18) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर खानपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मृतक की बहन कंचन कुमारी ने कहा कि पिताजी प्रदेश में रहते हैं। 3 महीना पहले ही अपने ससुराल से यहां आई हूं। पिछले कई दिनों से मैं देख रही थी कि बहन सरस्वती काफी गुमसुम रह रही थी। शनिवार को मैं अपनी मां के साथ बाहर गई हुई थी।
बाहर से घर लौटी तो देखा कि सरस्वती घर में फंदे से लटकी हुई है। परिवार के लोगों ने तत्काल उसे नीचे उतरा। उस समय तक वह जीवित थी, उसे पानी पीने के लिए दिया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। जिसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी खानपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। आत्महत्या क्यों की है इसपर परिजन कुछ बोलने के लिए तैयारी नहीं है। वो स्कूल भी नहीं जा रही थी।
घटना का कारण परिजन ने नहीं बताया
सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि युवती ने फंदे से लटक कर जान दी है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है। परिवार के लोगों ने घटना को लेकर कारण की जानकारी नहीं दी है।