“समस्तीपुर में एस्कॉर्ट कर रहे जवान पर पिटाई का आरोप:विरोध में हंगामा
समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर मुक्तापुर रेलवे गुमटी के पास शनिवार देर शाम एक पुलिस अधिकारी की एस्कॉर्ट गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने बोलेरो सवार की पिटाई कर दी। इससे नाराज महिलाओं ने गुमटी के पास जमकर बवाल काटा।
महिलाओं ने एस्कॉर्ट पार्टी के वाहन को घेर लिया और वरीय पुलिस पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर जाम भी लग गया। हालांकि इस दौरान एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस कर्मी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर निकल गए। बाद में पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने वाहन को एस्कॉर्ट पुलिसकर्मियों कर दिया।
जवान ने बोलेरो सवार को पीटा
दरअसल, दरभंगा के एक वरीय पुलिस अधिकारी के परिजन बेगूसराय से दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान मुक्तापुर रेलवे गुमटी के पास जाम में अधिकारी के परिजनों की गाड़ी फंस गई। इस दौरान एस्कॉर्ट के एक जवान ने गाड़ी से उतरकर बोलेरो सवार की पिटाई कर दी। इसके बाद बोलेरो से उतरकर महिलाओं ने सड़क पर बवाल मचाना शुरू कर दिया। महिलाएं स्कॉट पार्टी को टीम को वाहन से उतारने लगी, जिसके कारण आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई।
कुछ देर तो एस्कॉर्ट के जवानों ने महिलाओं के साथ कहासुनी भी की, लेकिन मामला बिगड़ता देख धीरे-धीरे वहां से जवान फरार हो गए। ड्राइवर भी गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर चलते बना। वहीं जब मामले की जानकारी स्थानीय थाने को मिली तो मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और वाहन को एस्कॉर्ट जवानों के हवाले किया।
लोगों को समझा-बुझा दिया : DSP
जाम के कारण देर रात तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाद में मौके पर सदर DSP -2 विजय महतो भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़क पर सामान्य सी बात हुई थी। लोगों को समझा-बुझा दिया गया है। मारपीट जैसी कोई घटना की जानकारी उनके पास नहीं है।