Sunday, April 20, 2025
BegusaraiVaishali

“CRPF जवान कहता था,जमीन लो या बेटे की जिंदगी: मां बोली-गर्भ में नहीं मार पाए तो बड़ा होने पर मारा

बेगूसराय।’सिर में बुलेट बाइक की चाबी गोदकर मेरे 5 साल की बेटे गोलू की मेरे पट्‌टीदारों ने हत्या कर दी। पट्‌टीदारों से करीब 7 साल से जमीन विवाद चल रहा था। वे लोग हमेशा कहते थे दो में से एक चीज लो, जमीन या बेटे की जिंदगी। मेरा पट्‌टीदार बालकृष्ण सीआरपीएफ में है। अभी छुट्‌टी पर घर आया हुआ था। उसने धमकी को हकीकत में बदल दिया। ‘

वहीं, गोलू की मां रिंकू देवी ने कहा,

‘ जब मैं गर्भवती थी और गोलू पेट में था। उस समय भी पट्‌टीदार मेरी पिटाई करते थे। बच्चा जन्म लेने से पहले मर जाए, इस नीयत मेरे पेट पर लात मारते थे। आज जब मेरा बेटा 5 साल का हुआ तो उनलोगों ने मेरे इकलौते बेटे को मार ही दिया।’

पापा को काम पर नहीं जाने दिया था

गोलू के पिता अनमोल सिंह ने कहा कि मैं 400 रुपए रोज की मजदूरी पर बीहट में सीमेंट की ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता हूं। मेरे भाई चंदन सिंह उसी में काम करते हैं।

अनमोल ने बताया कि,

गोलू ने अपनी मां को चाय बनाने के लिए कहा। मेरी पत्नी ने चाय चूल्हे पर चढ़ाया था। गोलू ने कहा था बिस्किट के साथ चाय पीयूंगा। वो बिस्किट लाने गया, इसी दौरान बालकृष्ण ने उसे मार दिया।

गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी

अनमोल ने कहा कि 8 साल पहले आरोपी ने गलत तरीके से पिता राजपति सिंह की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी। 2 कट्ठा 15 धुर जमीन का यह विवाद थाना पहुंचा तो पहल नहीं की गई। थाना से कहा गया अंचल कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय जाएं। वहां जाने के बाद मामला कोर्ट में गया।आरोपी बालकृष्ण सीआरपीएफ में है, दबंग प्रवृत्ति का है। मामला जब कोर्ट में चल रहा तो उसने जमीन के लिए मेरे बेटे को क्यों मार दिया।

वहीं, मृतक गोलू का अंतिम संस्कार शुक्रवार देर रात में ही किया गया है। मुखाग्नि चचेरे भाई रवीश ने दी है।मृतक गोलू की चार बहनें हैं। जिसमें 9 वर्षीय लाडो, 6 वर्षीय काजो, 5 वर्षीय रिया और 2 वर्षीय फूलो शामिल हैं। यह लोग दुर्गा पूजा के दौरान खींचे गए फोटो को देख-देख कर आंसू बहा रहे हैं। मां, पिता, चाचा, चाची और पड़ोसी सबके बीच मातम का माहौल है।

तीन लोगों के खिलाफ दिया आवेदन

गोलू के पिता अनमोल ने शनिवार शाम को रिफाइनरी थाने में आवेदन दिया है। जिसमें तीन लोगों पर हत्या के बाद बेटे की लाश घर पहुंचाने का आरोप लगाया है। आरोपियों में पट्‌टीदार बालकृष्ण, उसकी पत्नी रीता देवी, बेटा गुलशन कुमार और भाभी मीरा देवी शामिल हैं। ये लोग वारदात के बाद से ही फरार हैं।

थानाध्यक्ष अमरजीत ने कहा,

पीड़ित परिवार ने शनिवार को आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जिसपर हत्या का आरोप है वे अभी घर छोड़कर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बेगूसराय में शुक्रवार को जमीन विवाद में गोलू की हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने पट्‌टीदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया, ‘पट्‌टीदार बालकृष्ण मेरे बेटे गोलू की लाश लेकर आया था। उसने कहा- लो तुम्हारा बच्चा मर गया है।’

मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया था, ‘मैंने अपने बेटे को 10 रुपए देकर बिस्किट लाने के लिए भेजा था। वो पास की दुकान पर गया था। बालकृष्ण का घर बगल में ही है। उसने मेरे बेटे को ऐसे मारा कि उसका पेशाब भी निकल गया।”उनलोगों ने कहा था कि पति को छोड़कर बेटे को ही मार देंगे। मेरे बेटे को कुछ नहीं हुआ था, उसे कोई बीमारी भी नहीं थी।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!