Sunday, April 20, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:महाकाल दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक पर तस्करी के लिए जा रहे मवेशी को मुक्त कराया, पांच गिरफ्तार

दलसिंहसराय : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पगड़ा चौक के पास शनिवार की सुबह महाकाल दल के सदस्यों ने तस्करी करने के लिए ले जा रहें गौवंश से भरी एक ट्रक को पकड़ा । इस दौरान ट्रक चालक सहित पांच तस्करों को पकड़ लिया । जिसके साथ मारपीट करने की बातें समाने आ रही है।जिसका एक वीडियो भी सामने आया है ।

 

जिसमें एक युवक के हाथों को गमछे से बांधकर उसके साथ मारपीट कर रहा हैं । उसी वीडियो में पकड़ने गए सदस्यों ने वीडियो बनाया जिसमें पकड़ा गया एक सदस्य से बातचीत करने के दौरान वो अपना नाम शाहिद बताया जो हबीब छपरा का रहने वाला बताया । जो सिवान से कोलकाता ले जा रहा है। उसके साथ एक और गाड़ी था जो निकल गया है । बताया जाता है कि इस दौरान एनएच 28 पर दो से तीन घंटा जाम लग रहा । गौवंश से भड़ी ट्रक को पकड़ने वाले महाकाल दल के सदस्य सोनू सिंह राजपूत का बताना है कि 3 बजकर 30 मिनट में यह ट्रक पकड़ा गया है । जिसमें 37 गौवंश ठुसकर भरा गया था। उसके बाद इसी ट्रक में पांच लोग थे। उन लोगों ने हमला किया है ।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और ट्रक को गौ वंश के साथ गौ शाला लाया गया है हालांकि यह गौवंश को रखना नहीं चाह रही हैं ।

 

बताते चले कि इससे पूर्व भी दलसिंहसराय में 13 दुधारू पशुओं को महाकाल दल के सदस्यों ने पकड़ा था जिसमें तस्कर फरार हो गया था। इससे पूर्व 36 गौवंश को महाकाल दल ने मुक्त कराया था। लेकिन अब सवाल खड़े हो रहे है कि पुलिस का काम अगर लोग करने लगे तो पुलिस की क्या जरूरत है। पिछले दो माह में महाकाल दल के सदस्यों ने करीब 100 से अधिक तस्करी को लेकर ट्रक पर ले जाई जा रही गौवंश को मुक्त कराया है। हर बार पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने का ही काम कर रही है।

इधर क्षमता से अधिक गौ वंश होने के कारण महनैया गोशाला ने गौवंश को रखने से इनकार कर दिया तब प्रशासनिक पहल पर सभी गौवंश को कल्याणपुर गौशाला भेजी गई है । इस संबंध डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पशु तस्करों को हिरासत में लिया गया है । पांच तस्करों को बेहरमी से पिटाई की गई है । पिटाई मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!