बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने 34.5 लीटर शराब बरामद किया
बेगूसराय.आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी फुटओवर ब्रिज के नीचे चार लावारिस झोले मिले। जांच में झोलों से कुल 34.5 लीटर शराब बरामद हुई।
मौके पर किसी ने झोलों पर दावा नहीं किया। झोलों की तलाशी में हेबार्डस 5000 ब्रांड की कुल 57 केन बोतलें मिलीं। हर बोतल 500 एमएल की थी। एक बोतल की कीमत 110 रुपये है। इसके अलावा ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की 8 बोतलें मिलीं। हर बोतल 750 एमएल की थी। एक बोतल की कीमत 1000 रुपये है। बरामद शराब की कुल कीमत 14,270 रुपये आंकी गई है।
घटना को लेकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। छापामारी टीम में आरपीएफ थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, जीआरपी उपनिरीक्षक रमेश पासवान, आरपीएफ आरक्षी अभय कुमार, प्र.आ. अक्षय कुमार और जीआरपी के प्र.आ. कृष्णदेव उरांव शामिल थे।