केस नहीं उठाने पर समस्तीपुर में दंपती सहित 4 पर फेंका एसीड:शराब पीकर घर में घुसे थे बदमाश
समस्तीपुर में महिला समेत 4 लोगों पर एसिड अटैक हुआ है। केस न उठाने पर बदमाशों ने हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में सुरेश दास, उनकी पत्नी बबीता देवी के अलावा चरित्र दास और बालेश्वर दास शामिल हैं। सभी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है
पीड़िता ने कहा कि मोतीलाल का बेटा चंदन, मुन्ना कुमार और धर्मेंद्र ने कुछ साल पहले शराब पीकर घर में घुसे थे। इस मामले में सरायरंजन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी मामले में कंप्रोमाइज के लिए वे लोग दबाव बना रहे थे। एक सप्ताह पहले भी केस उठाने के लिए धमकी दी थी। मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र का है।
शौच के दौरान आरोपियों ने किया हमला
पीड़िता ने कहा कि आज मैं घर के पीछे शौच के लिए गई थी, तभी आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की। जब मैंने विरोध किया तो उनलोगों ने मुझपर एसिड फेंक गिया। मैंने शोर मचाया तो मेरे परिवार वाले दौड़कर आए। बीच-बचाव में आए मेरे पति और परिवार के अन्य लोगों पर भी हमला किया। हम चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पर एएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ितों का बयान दर्ज किया गया है।
एएसपी संजय पांडे ने कहा कि,
केमिकल युक्त कोई पदार्थ से महिला समेत अन्य लोगों पर हमला किया गया है। लाठी-डंडे से मारपीट भी की गई है। केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। डॉक्टर से पूछा गया है कि किस तरह का केमिकल है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना में दूसरे पक्ष से भी घायल होने की सूचना है।