“2 भाइयों को कुत्तों ने काटा, 1 की मौत:समस्तीपुर में स्कूल जा रहे थे दोनों किशोर
समस्तीपुर में शुक्रवार को दो भाइयों को आवारा कुत्ते ने काट लिया। एक की मौत हो चुकी है, दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान विजय शाह के बेटे अभिषेक कुमार के रूप में की गई है, जबकि भाई विवेक कुमार इलाजरत है।
दोनों भाई स्कूल जा रहे थे। बीच रास्ते में कुत्तों ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को विभूतिपुर के पीएचसी में दोनों को भर्ती कराया। गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया। जिसके बाद परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। यहां से अभिषेक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान अभिषेक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी टाड़ा गांव की है।
कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा
घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच मातम का माहौल है। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है। कुछ दिन पहले ही विभूतिपुर में ही एक बच्चे की मौत हुई थी।