Saturday, April 19, 2025
Patna

“9 लाख लेकर पति फरार,देवर ने की रेप की कोशिश:ससुर ने भी की मारपीट

मुजफ्फरपुर में 28 साल की एक महिला अपने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान है। 9 लाख रुपए लेकर पति करीब 6 महीने से फरार है। देवर ने रेप करने की कोशिश की।

महिला ने जब पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो ससुर ने मारपीट की। अब पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल देवर सहित ससुराल वाले फरार हैं।पीड़िता नेहा (काल्पनिक नाम) ने बताया, ‘सीवान में मेरे पति की चूड़ी-लहठी की दुकान है। कारोबार बढ़ाने के लिए उन्होंने मुझसे रुपए की डिमांड की थी।’ससुराल वालों को पता है कि वो कहां हैं, लेकिन कोई कुछ बताता नहीं। आसपास के लोगों ने बताया कि ‘मेरे पति का किसी के साथ अफेयर है और एक बच्चा भी है।’

पीड़िता नेहा ने कहा,
मरे पति के लापता होने के बाद मुझे मुजफ्फरपुर में ससुराल वाले अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं हैं। 4 अप्रैल को देवर ने मेरे साथ रेप करने की कोशिश की, गलत जगह हाथ लगाया। शोर मचाने पर ससुर आए। मैंने थाने में जाने की बात कही तो मुझे सीने पर मुक्के से मारा। एक्स-रे रिपोर्ट भी मेरे पास है।

11 अप्रैल को महिला ने थाने में आवेदन दिया

पीड़िता का कहना है, ’11 अप्रैल को महिला ने थाने में आवेदन दिया था। अब तक कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को भी नेहा ने महिला थाने में आवेदन दिया है, जिसमें देवर पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिसिविंग दिया है। जिसके बाद मामला उजागर हुआ।’

पति ने मुझे धोखा दिया

नेहा ने कहा, ’16 फरवरी 2021 को मेरी शादी मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र तिलक मैदान निवासी विक्रम जायसवाल से हुई थी। शादी में 8 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के 4 महीने के बाद पति से अनबन शुरू हो गई।’विवाद ज्यादा बढ़ा तो मैं अपने मायके कोलकाता चली गई। 1 साल बाद मेरे पति कोलकाता आएं और मुझे सीवान ले गए। यहां उनकी दुकान है, जो अब बंद हो गई है।’

‘मुझसे 5 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। 4 लाख रुपए जेवर गिरवी पर रख दिया और 5 लाख दूर के रिश्तेदार से लेकर उनका दिया। 9 लाख लेने के बाद से ही वो फरार हो गए।’उनका दो मोबाइल नंबर है, जिसपर फोन नहीं लगता। उनसे बात नहीं हो रही है, पर मेरे ससुर, ननद, सास, देवर सभी उनसे बात करते हैं। मैं अपने ससुराल रहने आई तो सभी मुझे यहां से भगाना चाहते हैं।’

दोस्तों और भाई से रुपए लेकर काम चला रही पीड़िता

पति के भागने के बाद नेहा अकेली रहती है। 2 साल का एक बेटा है। पहले वह सीवान में एक किराए के मकान में रहती थी। अब वह मुजफ्फरपुर अपने ससुराल आ गई है।

पीड़िता ने कहा, ‘पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट सीवान के थाने में 24 अक्टूबर, 2024 को दर्ज करवाई थी। सीवान में किराए का घर है। मकान मालिक बोलता है, 8 महीने का किराया और 15 हजार बिजली का बिल बकाया है।पैसे देकर अपना सामान ले जाओ। ससुराल वाले खर्चा नहीं देते, दोस्त-भाई से पैसे लेकर अपना काम चला रही हूं।’

वहीं, टाउन SDPO-1 सीमा देवी ने बताया-
एक महिला ने नगर थाना और महिला थाना दोनों जगह आवेदन दिया है। महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!