“पटना में लगेगा रेडियो मीटर,कितनी बारिश होगी, बूंदों के आकार का भी चल जाएगा पता
पटना।मौसम विज्ञान केन्द्र में रेडियो मीटर लगने जा रहा है। यह रेडियो मीटर किस क्षेत्र में कितनी बारिश होगी। कैसी बारिश होगी और कितनी देर तक बारिश होगी। इसकी जानकारी आसमान में बादल बनने के साथ ही बता देगा। हवा में नमी की मात्रा कितनी है। बारिश की बूंदों का आकार कैसा है। यह रेडियो मीटर सब माप लेगा। तीन महीने के अंदर यह यंत्र काम करने लगेगा।
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि रेडियो मीटर हवा में तापमान, जल की मात्रा को मापता है। अभी हम पूरी तरह से सेटेलाइट पर निर्भर रहते हैं। रेडियो मीटर बारिश और हवा में नमी की मात्रा का सटीक आकलन हो पाएगा। इसके साथ ही वर्षा का घनत्व का भी पता चलेगा। यही नहीं किस इलाके में भारी बारिश होगी। कहां हल्की वर्षा होगी और कहां सिर्फ बादल उमड़-घुमड़कर हवा के साथ बारिश दूसरी जगह बरस चली गई, इसकी जानकारी पहले ही पता चल जाएगा।
भागलपुर, पूर्वी चंपारण और दरभंगा में लाइटनिंग सेंसर लगेगा : भारत मौसम विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ट्रॉपिकल मे ट्रोपोलॉजी के सहयोग से भागलपुर, पूर्वी चंपारण और दरभंगा में लाइटनिंग सेंसर लगने जा रहा है। एक सेंसर का रेडिएशन 500 किलोमीटर तक होगा। यानी इससे पूरे बिहार में ठनका कब गिरेगा, इसकी जानकारी मिल जाएगी। अभी गया में लाइटनिंग सेंसर काम कर रहा है।