“दूध की टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत: आक्रोशित लोगों सड़क को किया जाम,किया तोड़फोड़
समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक पर एक तेज रफ्तार दुध की टैंकर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरपुर टारा वार्ड 14 निवासी नीतीश कुमार (32) के रूप में हुई है।
दूसरा घायल की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने टैंकर के शीशे तोड़ दिए। वहीं स्थानीय लोगों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर जाम कर दिया। जिससे चार घंटे से अधिक समय तक जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था
मृतक के परिजनों ने बताया कि नीतीश शौचालय निर्माण के लिए रिंग बनाने का काम करता था और वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके तीन बेटियां और एक बेटा हैं।
स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास जारी
चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि हादसा गुरुवार की सुबह 10 बजे हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।