“दलसिंहसराय:अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत: होटल से घर जाने के दौरान हुई टक्कर
दलसिंहसराय विशनपुर पथ उजियारपुर थाना क्षेत्र के गावपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से लाइन होटल संचालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के वार्ड 13 मोहल्ला निवासी सत्यनारायण सहनी 55 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर उजियारपुर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में मृतक होटल संचालक का पुत्र अमित कुमार सहनी ने बताया कि बुधवार रात उनके पिता ने लाइन होटल से घर जा रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। बाद में जब लोगों को जानकारी हुई तो उन्हें उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया जहां से डॉक्टर ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था।
घर जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
परिवार के लोग शहर के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार करा रहे थे। उपचार के दौरान गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी उजियारपुर पुलिस को दी गई। उजियारपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया है। इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम बचा हुआ है। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में होटल संचालक की मौत हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है हादसा किस वाहन से हुई है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है।