“वक्फ बिल पर शुक्रिया मोदी जी’ कार्यक्रम का आयोजन: दानिश इकबाल बोले- वक्फ बिल की शुरुआत बिहार से हो
पटना के विद्यापति भवन में आज ‘वक्फ बिल के पास होने पर शुक्रिया मोदी जी’ कार्यक्रम हुआ। इसका आयोजन बिहार पसमांदा समाज ने किया है, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। सभी ने वक्फ बिल को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।दानिश इकबाल ने कहा कि इस देश में आजादी के बाद पहले ऐसे मुख्यमंत्री बने हैं, जिन्होंने पसमांदा समाज के लिए इतना कुछ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे लोग को मुख्यधारा में लाने का काम किया। पहली बात वक्फ के जमीन का इस्तेमाल होने जा रहा है।
बिहार से वक्फ बिल की शुरुआत हो
आगे कहा कि वक्फ बिल पास कराने का जो उद्देश्य है, वह मैं चाहता हूं कि बिहार से उसकी शुरुआत हो।मोदी ने वक्फ बिल पास करके एक झटके में दलालों की दुकान में ताला लगाने का काम किया। हम भारत के खून के हैं भारत के मिट्टी के हैं हम यहीं भारत में ही जन्मे हैं और यहीं दफन होंगे।
आगे कहा कि हम भारत की संस्कृति से जुड़े हुए हैं। हमारी महिलाएं साड़ी पहनती हैं, सुंदर लगाती है और मंगलसूत्र पहनती है।पासमान्दा समाज में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में बदलाव देखा ही नहीं हैं तो मैं वजीरे आजम से चाहूंगा कि वह हमारे समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम करे।
मंत्री जनक राम बोले- हमारे समाज को गुमराह करने वाले सावधान रहें
मंत्री जनक चमार ने कहा कि इधर हम चमार के नाम से जाने जाते हैं। उधर हम चमड़ियां के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन इस बेटा को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार में मंत्री बनाने का काम किया गया। भाजपा दोनों हाथ फैलाकर सभी समाज के लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है। हमारे समाज को जो लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं उनसे सावधान होने की जरूरत हैं।
कब्रिस्तान और मस्जिद सरकार ले लगे, ये झूठ-अफवाह
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम की संरचना के लिए मेरे छोटे भाई दानिश इकबाल का मैं सबसे पहले धन्यवाद करना चाहता हूं। आज हम मोदी जी को शुक्रिया कह रहे हैं। लोग भ्रम फैलाते थे कि CAA जब आयेगा तो मुसलमान को देश छोड़ के भागना पड़ेगा वो वोट की राजनीति के लिए ऐसा करते हैं। हम सारे लोग भारतीय हैं, यही हमारी पार्टी कहती है। यह जो गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है कि कब्रिस्तान और मस्जिद सरकार ले लेगी आप लोग निश्चिंत रहिए ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
आगे कहा कि नीतीश कुमार को मैं इस मंच के माध्यम से विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों के लिए इतना कुछ किया। जितना काम नीतीश कुमार ने किया है उनके पीठ पर भाजपा ही थी। जिस बिहार में 1990 तक मात्र 8 यूनिवर्सिटी थे आज वहीं बढ़कर 33 यूनिवर्सिटी हो गई हैं। बिहार आगे बढ़ रहा हैं समृद्धि की ओर जा रहा हैं, जिसने अपराध किया उसको जेल में डालने का काम बिहार की सरकार ने किया। जो बहनें विधवा हुई उनको पेंशन देने का काम किया।
आज वक्फ बोर्ड के जरिए हो रहा करप्शन
सम्राट चौधरी ने कहा कि इसी मगध ने बिहार और देश को स्वर्णिम काल बनाने का काम किया है। बिहार सरकार सबका साथ सबका विकास विचारधारा के साथ चलती है। पूर्णिया में 15 अगस्त से एयरपोर्ट बनाने का काम किया जाएगा।आज वक्फ बोर्ड के माध्यम से जो भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था और मुसलमान भाइयों को सीधा लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन सबके लिए भारत की सरकार ने कानून बनाने का काम किया। मेरा स्पष्ट मानना हैं कि सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ने का अधिकार हैं। सरकार कोई भी जमीन आर किसी का भी हक लेने का जान नहीं करेगी।
दिलीप जायसवाल बोले- अकलियत भाई मुझे चुनते इसलिए जीत रहा चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं सुबह से शाम तक अकलियत भाई के साथ रहता हूं। मैं लगातार चुनाव जीतता हूं क्योंकि अकलियत भाई मुझे चुन कर लाते हैं। जो 70 साल में कांग्रेस नहीं दे पाई हम वो देने के लिए तैयार हैं। लेकिन कांग्रेस और राजद मुसलमानों को डराकर रखती हैं कि भाजपा आ जाएगा भाजपा खा जायेगा। क्योंकि वो मुसलमानों को हमेशा दबा कर रखना चाहती है।
आगे कहा कि हिन्दुस्तान पर जितना हिंदू का हक हैं, उतना मुसलमानों का भी हक है। गरीब मुसलमानों और महिलाओं को भी वक्फ का हक मिलना चाहिए। मैं यहां मौजूद लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं कि पहले 6 महीने देखो की वक्फ से मुसलमानों को क्या दिक्कत होती है। अगर दिक्कत होगी तो हम फिर पार्लियामेंट में बैठकर इसका संशोधन करने का काम करेंगे। ये वक्फ बिल गरीब मुसलमानों के हित में है।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, पार्टी के महामंत्री नागेंद्र सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।