“बिहार के 173 पेट्रोल पम्पों पर खुलेगा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन,पर्यावरण प्रदूषण को कम करने पर जोर
“बिहार :तेजी से बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा दिया जा रहा है। इन वाहनों की खरीद पर सरकार अनुदान भी दे रही है। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए बडी संख्या में चार्जिंग स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत वैशाली में 4 समेत राज्य में कुल 173 नया चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। पहले चरण में इसे विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ही बनाया जाएगा। यह सभी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेट्रोल पंप पर लगाएं जाएंगें। पहले चरण में बनने वाले चार्जिंग स्टेशन को 50-60 और 100 से 120 किलोवाट का चार्जिंग स्टेशन लगाया जाएगा। इसे लेकर परिवहन विभाग को आईओसीएल की ओर से रिपोर्ट भेजी गई है।
निजी व आवासीय भवनों के लिए शर्त
निजी जमीन पर चार्जिंग स्टेशन के साथ पेट्रोल पंप पर इसे लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। स्टेशन बैठाने के साथ पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। निजी व आवासीय भवनों में न्यूनतम 5 समतुल्य कार स्पेस पार्किंग के लिए चिह्नित होना चाहिए। इसी तरह अर्द्धसार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बैठाने के लिए कम से कम 5 कार व 5 बाइक का पार्किंग स्पेशन होना चाहिए। प्रोत्साहन राशि केवल उन्हीं चार्जर के लिए देय है जो भारत इवी चार्जर की विशिष्टताओं को पूरा करता हो।
वैशाली में 4 चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जारी किया विभाग ने निर्देश बताया जाता है कि राज्य भर में जो 173 चार्जिंग स्टेशन बनना है, उनमें उत्तर बिहार में 41 शामिल है। है। इसमें वैशाली जिला में 4, पूर्वी चंपारण में 13, सीतामढ़ी में 4, मधुबनी में 6, मुजफ्फरपुर में 9 और बेतिया में 5 शामिल है। इन सभी पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने को लेकर संबंधित डीटीओ को परिवहन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है। इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए अब कोई भी व्यक्ति अपने निजी जमीन में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगवा सकता है। निजी जमीन पर चार्जिंग स्टेशन बनाने पर राज्य सरकार अनुदान भी देगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की है।
कहां कितना मिलेगा अनुदान {एसी चार्जर (थ्री गण्स) प्रथम 600 चार्जर पर प्रति चार्जर उपकरण या मशीन के क्रय पर 75 प्रतिशत व 10000 रुपये अधिष्ठापन मूल्य अनुदान के रूप में दिया जायेगा। कुल मिलाकर अधिकतम 50 हजार रुपये मिलेगा। {एसी चार्जर (टू गण्स) प्रथम 300 चार्जर पर 75 प्रतिशत तथा 25000 रुपये अनुदान, कुल मिलाकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए मिलेगा। {सीसीएस चार्जर (2 गण्स) में प्रथम 60 चार्जर में प्रति चार्जर 50 प्रतिशत तथा 1 लाख, कुल मिलाकर अधिकतम 10 लाख रुपये देय होगा