Saturday, April 19, 2025
Patna

“मवेशी चोरी के आरोप में बुजुर्ग को पीटा:सीवान में पिटाई करते पुलिसकर्मी,वकील की गिरफ्तारी पर जमकर बवाल

सीवान में डायल 112 पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है। इस घटना में पुलिसकर्मियों ने कथित मवेशी चोरी के आरोप में एक वृद्ध और एक युवक की पिटाई की। वहीं, सीवान के ही बलुआ गांव में देर रात एक विवादित वकील को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के सामने जमकर बवाल हुआ। इस घटना का भी एक वीडियो सामने आया है।

पहला मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने दो व्यक्तियों को मवेशी चोरी करते हुए पकड़ा। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी पिटाई की।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस वाहन का चालक और मौजूद सिपाही बारी-बारी से दोनों व्यक्तियों को पीट रहे हैं। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है।

महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
वकील की गिरफ्तारी के दौरान बवाल

दूसरा मामला सीवान के बलुआ गांव में हत्या का प्रयास के आरोपी वकील की गिरफ्तारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। आरोपी वकील पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। बड़हरिया थाना की पुलिस मंगलवार देर रात जब वकील को गिरफ्तार करने उनके कार्यालय पहुंची, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वकील और पुलिस के बीच तीखी बहस होते दिख रहा है।

आरोपी वकील ने पुलिस पर लगाए आरोप

वकील ने बड़हरिया थाने में दिए लिखित आवेदन में महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी पर अभद्र व्यवहार और कार्यालय में थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने वकील के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि वकील पहले से विवादित हैं और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वकील थाने से ही जमानत मांग रहे थे, जो कानूनी तौर पर संभव नहीं है।

वकील ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। पुलिस विभाग मामले की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि निष्पक्ष जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!