“प्रेमिका-उसकी मां को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट:28 अप्रैल को लड़की की थी शादी; गर्लफ्रेंड ने
नालंदा में एक प्रेमी ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका और उसकी मां की रात में हत्या कर दी। उसके बाद खुद के भी कनपटी पर गोली मारी। उसे गंभीर हालत में PMCH रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।घटना सिलाव थाना क्षेत्र के सिंह कॉलोनी की है। जहां आरोपी मनीष कुमार (25) ने प्रेमिका पूनम कुमारी (18) और उसकी मां पुट्टूस देवी (38) की गोली मारकर हत्या की।
सिलाव थाना क्षेत्र का रहनेवाला मनीष, पूनम के बड़े भाई के साथ पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।भाई का दोस्त होने के कारण मनीष का पूनम के घर आना-जाना था, दोनों का काफी दिनों से अफेयर था। मनीष शादी का दबाव बना रहा था, जबकि पूनम की शादी कहीं और तय हो चुकी थी। 22 अप्रैल को तिलक था और 28 अप्रैल को शादी होनी थी, जिसे लेकर मनीष नाराज था।
पहले मां फिर गर्लफ्रेंड को किया शूट
स्थानीय लोगों की मानें तो रात में मनीष ने पूनम के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा पूनम की मां ने खोला। जिसके बाद बिना कुछ कहे उसने महिला को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटी दरवाजे पर पहुंची तो प्रेमी ने उसे भी गोली मार दी।मनीष ने पूनम को सिर में, पुट्टूस के सीने और सिर में गोली मारी। जिससे मां-बेटी की मौके पर मौत हो गई।
डेढ़ घंटे PHC में पड़ा रहा शव
इसके बाद आरोपित ने खुद की कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी का प्रयास किया। जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए विम्स से पटना रेफर कर दिया गया है, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद सदर अस्पताल भेजकर पहले मां-बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जबकि सिरफिरे युवक का पोस्टमॉर्टम 1 घंटे बाद हुआ। ताकि किसी तरह का तनाव न हो। इस दौरान का मनीष का शव डेढ़ घंटे तक नूरसराय PHC में एंबुलेंस में पड़ा रहा।
मनीष की पॉकेट से 6 जिंदा कारतूस मिले
इस मामले में सिलाव थाना अध्यक्ष इरफान खान ने बताया कि मनीष के अलावा 2 और लोगों की इसमें संलिप्तता सामने आ रही है। पूनम कुमारी के पिता योगेंद्र चंद्रवंशी के फर्द बयान के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।मौके से एक पिस्टल और मनीष के पॉकेट से एक मैगजीन बरामद की गई है, जिसमें 6 जिंदा कारतूस हैं। वहीं आरोपी के शव को भी उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। सभी लोगों की मौत सिर में गोली लगने के कारण हुई है।
बड़े बेटे के साथ पटना में रहता था आरोपी
योगेंद्र चंद्रवंशी के दो बेटे और एक बेटी थी। दरअसल, पूनम के पिता योगेंद्र चंद्रवंशी मूल रूप से सिलाव थाना क्षेत्र के पांकी गोरामा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने सिलाव बाजार के सिंह कॉलोनी में आकर घर बनाया है। वह खाजा की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा शादी और अन्य अवसरों पर खाना बनवाने का भी काम करते हैं। वहीं परिजन दोनों के शव को पैतृक गांव लेकर गए हैं। मां-बेटी का दाह संस्कार पैतृक गांव पांकी गोरामा में होगा।