भवन निर्माण कामगार संघ की बैठक में 4 लेवर कोड पर हुई चर्चा,नीति के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी आंदोलन
दलसिंहसराय,बिहार राज्य भवन निर्माण कामगार संघ जिला कमिटी की जीवी बैठक विनोद कुमार समीर की अध्यक्षता में कई गई.वक्तताओ ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है.केंद्र सरकार मजदूरों के लिये बनी श्रम कानून को मुट्ठी भर पूंजीपति के इशारे पर श्रम कानून को मालिक पछि श्रम कानून बनाई है.जिसका जीता जागता उदाहरण मजदूरों के लिए बनी 44 श्रम कानून को 4 लेवर कोड में बदल दिया गया है.
अब केंद्र सरकार राज्य सरकारों को 4 लेवर कोड को लागू कराने के लिये दबाब बना रही है.4 लेवर कोड लागू हो जाने से मजदूरों को 8 घन्टे के बदले 12 घन्टे काम करना होगा.साथ ही साथ मजदूरों के लिए बनी कल्याणकारी योजना के अंतर्गत सुविधाओं में भारी कटौती हो जायेगी. केंद्र सरकार के इस नीति के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा.जिसमे संगठित असंगठित मजदूर आन्दोलन में भाग लेंगे.वक्तताओ ने आगे कहा कि राज्य सरकार निर्माण मजदूरों के साथ भेद भाव कर रही है.
राज्य सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में कटौती कर तरह-तरह का मजदूरों को परेशान करने वाला प्रक्रिया लगा रही है. इन सभी समस्याओं को लेकर दिनांक-5 मई को निर्माण श्रमिक श्रमायुक्त बिहार नियोजन भवन पटना के समक्ष धरना/प्रदर्शन कर मांग पत्र देंगे. साथ ही सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक को यूनियन महासचिव राम बिलास शर्मा,शंकर राम,महेश्वर राम,रामसिष सिंह,राम भजन पासवान ल,मोहम्मद रजिक,मोहम्मद यूनुस, तिरपित राय, कारो देवी, प्रमिला देवी,बिपति देवी,मजियया देवी, सुरेंद्र कुमार,चनिया देवी, मंजू देवी आदि ने संबोधित किया.