“अचानक घर में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान:मई में होनी थी बेटी की शादी
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा गांव के वार्ड 9 मोहल्ला में मंगलवार रात अचानक एक घर में आग लग गई। घर के लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। शोरगुल जाने पर जुटे गांव के लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर रख हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 10 बजे के करीब की है। जिसमें करीब 5 लाख रुपए मूल्य के सामानों के जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार के घर में लड़की की शादी होने वाले थी। जिसके लिए घर में शादी का फर्नीचर खरीदकर रखा हुआ था। जो जलकर राख हो गया।
अचानक घर में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान
पीड़िता सोनी देवी ने बनाया कि कल देर रात एल्बेस्टस नुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की तेज लपेटें उठने लगी। घर के अंदर सो रहे लोगों ने किसी तरह जान बचाकर भागे। शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पानी और मिट्टी फेंककर आग पर काबू पाया।
आग इतनी भयानक तरीके से लगी थी कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
बेटी की शादी बनाया फर्नीचर जलकर राख
ग्रामीण अनुष कुशवाहा ने बताया कि सोनी देवी की बेटी की शादी मई महीने में होनी थी। जिसको लेकर सोनी देवी ने लकड़ी से बने फर्नीचर का निर्माण कराया गया था और घटना में फर्नीचर जलकर राख हो गया। फर्नीचर शीशम और सागवान की लकड़ी से बनाया गया था। इसके अलावा घर मे रखा अनाज कपड़ा पंखा आदि भी जल कर खाक हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने आंचल प्रशासन को दी गई है।