Saturday, April 19, 2025
Patna

“संबंध बनाकर मारपीट की, 4 लाख भी ऐंठ लिया,मुझे मेरा प्रेमी चाहिए,नहीं मिला तो मर जाऊंगी

गया।ये कहते हुए गया में एक युवती सड़क पर बेहोश होकर गिर गई। जब उसे होश आया है तो उसने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और मारपीट का आरोप लगाया। साथ ही उसने आरोपी प्रेमी पर 4 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है।

दरअसल, जिले के फतेहपुर थाना के गोपी मोड़ के पास एक लड़की मंगलवार को बेहोश पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह होश में लाने की कोशिश की। होश में आने के बाद जब उससे स्थानीय लोगों ने पूछताछ कि तो उसने बताया कि उसकी इस हालत के लिए उसका प्रेमी जिम्मेदार है।पीड़िता के प्रेमी की पहचान प्यारेलाल यादव (24) के रूप में हुई है, जो गोपी मोड़ के रईसिर के रहने वाला है। जबकि पीड़िता (21) डोभी दुबहां की रहने वाली है। फिलहाल, आरोपी प्रेमी और उसके परिजन घर छोड़कर फरार हैं। वहीं, युवती ने कहना है अब लड़के के चाचा ने उसे फोन करके धमकी दे रहे हैं।

युवती ने बताया-

मेरे परिवार वालों ने कई बार मेरी शादी दूसरी जगह तय की, लेकिन मेरे प्रेमी ने हर बार लड़के वालों को हमदोनों की अफेयर की जानकारी देकर रिश्ता तोड़वा देता था। जब मैंने इस बारे में उससे बात की, तो उसने एक बार फिर 15 दिन पहले मुझे झांसे में लिया और मुझे भगाकर झारखंड ले गया।

 

पीड़िता ने बताया, ‘मेरे पास मेरे प्रेमी के आधारकार्ड की फोटो कॉपी थी। इसे लेकर मैं फतेहपुर बाजार पहुंची और बेसुध होकर गिर पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।’स्थानीय लोगों ने बताया, ‘मंगलवार शाम गोपी मोड़ के समीप अचानक एक लड़की बेहोश होकर सड़क पर गिर गई। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटी और उसे होश में लाया गया। होश में आने के बाद युवती बार-बार बोल रही थी, ‘मुझे मेरा प्रेमी चाहिए, उसके बिना हम मर जाएंगे।’

लोगों के मुताबिक, ‘उसकी हालत ठीक नहीं थी। जिसके बाद उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।’पीड़िता का कहना है कि वो अपने प्रेमी के ही घर जाना चाहती है, लेकिन उसके घर का एड्रेस नहीं मालूम है, जिसकी वजह से वो प्रेमी तक नहीं पहुंच पा रही है।

4 दिन पहले हजारीबाग में छोड़कर भागा था प्रेमी

पीड़िता ने बताया, 4 दिन पहले ही प्यारेलाल मुझे हजारीबाग में छोड़कर भाग गया। जिसके बाद मैंने कई बार उससे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।’

‘इसके बाद मैं उसकी आधारकार्ड की कॉपी लेकर उसे ढूंढने के लिए उसके गांव पहुंची। जहां उसने स्थानीय थाना से मदद मांगी और आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई।’युवती ने आगे बताया कि वो पिछले 4 दिन गोपी मोड़ में इधर-उधर भटकती रही। पुलिस से जानकारी मिली कि युवक के घर पर ताला लगा हुआ है।

पूरी जानकारी मिलने के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले में फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया है, ‘इलाज के बाद युवती को थाना लाया गया है। अभी वो सुरक्षित है, लेकिन पूरी जानकारी देने की हालत में नहीं है। उससे उसके घर का पता और युवक की पूरी जानकारी की पूछताछ की जा रही है।’

थाना प्रभारी ने बताया, ‘पीड़िता बेसुध होने की वजह से ये नहीं बता पाई कि उसका प्रेम प्रसंग कब से चल रहा था, दोनों की मुलाकात कहां और कैसे हुई थी। उसकी तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है।’

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!