Saturday, April 19, 2025
New To IndiaPatna

“भागने वाले सास-दामाद ने किया सरेंडर:महिला हाथ जोड़कर बोली- राहुल के साथ ही रहना है

अलीगढ़ में शादी से 10 दिन पहले होने वाले दामाद के साथ भागने वाली सास वापस आ गई है। बुधवार को राहुल के साथ अनीता दादों थाने पहुंची। यहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

अनीता ने बताया- वह अपने पति के अत्याचारों और मारपीट से परेशान थी। पति बुरा बर्ताव करता था। इसी वजह से राहुल के साथ भागी। उसने हाथ जोड़कर कहा- वह अपना जीवन राहुल के साथ बिताना चाहती है। आज 16 अप्रैल को राहुल और शिवानी की शादी थी। 6 अप्रैल को ही सास अनीता के साथ राहुल भाग गया था। राहुल इससे पहले भी एक महिला के साथ भाग चुका है।

थाने में अनीता ने पुलिसकर्मियों से हाथ जोड़कर कहा कि वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है।
राहुल ने पुलिस को बताया- 6 अप्रैल को सास अलीगढ़ से कासगंज पहुंची थी। वहां से हम साथ में बस से बरेली गए। वहां से होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। मोबाइल पर देखा तो वहां हमारी खबर वायरल हो गई थी, जिसकी चर्चा सब तरफ हो रही थी।

बिहार के रास्ते हम लोग नेपाल बॉर्डर पहुंच गए थे। लेकिन इसके बाद खुद ही बस से वापस आ गए। मथुरा के गया कट पर उतरे। इसके बाद निजी कार से दादों थाने पहुंच गए।

राहुल और अनीता सफेद रंग की ​​​​​​स्विफ्ट कार से नीचे उतरे। मीडिया को देखते हुए अनीता देवी ने घूंघट से चेहरा ढक लिया। उसने कहा- वह अपने घर से कुछ नहीं ले गई थी। न पैसे और न ही जेवर। सिर्फ एक मोबाइल और 200 रुपए लेकर घर से भागी थी।

अनीता से परिवार ने तोड़ा रिश्ता
शिवानी और उसके पिता ने अनीता देवी से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। उनका कहना है कि इस हरकत से पूरे परिवार की बेइज्जती हुई है। अब उनका अनीता से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने दोनों को मडराक थाने भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों का बयान दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पड़ोस के गांव की महिला के साथ भागा चुका है राहुल
पुलिस ने दोनों को भागने में मदद करने वाले राहुल के जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें चौंका देने वाला मामला सामने आया। जीजा ने बताया कि राहुल इससे पहले पड़ोसी गांव की एक महिला को लेकर भागा था। दोनों 2 महीने बाद वापस आए थे। तब महिला के घर वालों ने कोई शिकायत नहीं की थी।

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि सास और दामाद मिल गए हैं। अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्दी ही दोनों को मीडिया के सामने पेश कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!