Saturday, April 19, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:सोनिया और राहुल गांधी को परेशान करने का लगाया आरोप,सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

समस्तीपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग के विरोध में शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी को परेशान कर नेशनल हेराल्ड की सारी संपत्तियों को जब्त करने का काम कर रही है। जुलूस कांग्रेस कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी ने किया।

राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई

मुकेश चौधरी ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार द्वारा एक सुनियोजित राजनैतिक षड्यंत्र के तहत संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने की कोशिश है। इस समय जब राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जन सरोकार के मुद्दे को उठा रही है, ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर चार्जशीट दाखिल करना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमेटी संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग की कठोर शब्दों में निंदा करती है।

इस मौके पर जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में BJP जिस राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है, वह घोर निंदनीय है। ये पूरी तरह से फर्जी मामला है, जिसके दम पर विपक्ष को डराने का प्रयास किया जा रहा है। BJP लाख कोशिश कर ले, कितनी भी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करे, कांग्रेस पार्टी न डरेगी-न झुकेगी। सभा को अन्य लोगों के अलावा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष देवता कुमारी गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मलिक, आशुतोष कुमार, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष कामेश्वर पासवान, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा, उजियारपुर प्रखंड उपाध्यक्ष चंदन कुमार, सोहैल सिद्दीकी, कामिनी देवी राम, बिरेंद्र राय यादव, रघुनंदन पासवान, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार भारती, आदित्य धनराज, प्रशांत कुमार, प्रमोद कुमार, दिलदार आलम, विकाश कुमार मिश्र आदि लोगों ने भी संबोधित किया।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!