दलसिंहसराय:MTCC क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का शुभारम्भ, पहला मैच चकबहाउद्दीन की टीम जीती
दलसिंहसराय।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एम टी सी सी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 का शुभारम्भ शहर के गंज रोड में किया गया.
आये अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष दक्षिणी के शशिधर झा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्षगौरी शंकर ,नगर अध्यक्ष गीता साह,पूर्व जिलाअध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा,पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू साह ने फीता काट कर एंव खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत किया.इस दौरान खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने खेल के लाभो से अवगत करवाया एंव बेहतर खेल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने की बात कही.पहला मुकाबला साखमोहन की टीम एंव चकबहाउद्दीन के बीच खेला गया.टॉस जीतकर खेलने उतरी साखमोहन की टीम आठ विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी.
वही लक्षय का पीछा करने उतरी चकबहाउद्दीन की टीम आसानी से 5 विकेट पर 46 रन बना पहला मैच जीत लिया इसी के साथ चकबहाउद्दीन की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया.मौके पर समिति के राहुल कुमार, देवराज कुमार,विनायक कुमार,कुशेश्वर कुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे.