दलसिंहसराय अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने प्रभात चौधरी, महासचिव राजीव रंजन निर्वाचित
दलसिंहसराय.अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के 23 सदस्यीय कमिटी का चुनाव बुधवार को संघ भवन में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ.चुनाव पदाधिकारी भुवन तिवारी ने बताया कि कुल मत 315 में से कुल 286 सदस्यों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया.अध्यक्ष के पद पर प्रभात कुमार चौधरी निर्विरोध चुने गए वहीं महासचिव के पद के लिए जनक महतो को 5 मत विनोद कुमार पोद्दार समीर को 117 मत तथा राजीव रंजन सिंहा को कुल 164 मत प्राप्त हुए. 45 मतों से राजीव रंजन विजय हुए.वहीं उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव लड़े।
जिसमें अजय मिश्र को 188 मत, जीवन वर्मा को 162मत तथा उग्र नारायण कमल को 160 मत प्राप्त हुए.वहीं उपाध्यक्ष पद पर इंद्रदेव राय चुनाव हार गए.संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए प्रभात कुमार मिश्र को 161मत,नवीन कुमार सिंह को 136 तथा पृथ्वीराज गिरी को 106 मत प्राप्त कर विजय घोषित किए गए.वहीं राम सकल महतो 84 को मत,विनोद कुमार राय को 83, मनोज पोद्दार को 95 मात्र मत मिला.वहीं 9सदस्यीय कार्यसमिति सदस्य निर्विरोध चुने गए.सहायक सचिव के तीन पद के लिए कुल चार प्रत्याशी चुनाव लड़े ।
जिसमें भूषण कुमार पासवान को 178 मत, शिव कुमार एवं उमेश कुमार को 173- 173 मत लाकर तीनों विजय घोषित किए गए वहीं अजय कुमार सिन्हा हारे जिन्हें मात्र 124 मत मिले,अंकेक्षक के पद पर संत कुमार राय निर्विरोध चुने गए.कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार ने 3 मत से शोभकांत राय को हराया वहीं पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर सुरेश ठाकुर निर्विरोध चुने गए तो 9 सदस्यीय कार्यसमिति सदस्य निर्विरोध चुने गए.