दलसिंहसराय:बाइक की ठोकर से महिला की दर्दनाक मौत, बाइक सवार के साथ लोगों ने की मारपीट,पुलिस ने लिया हिरासत में
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव के पास बाइक की जोरदार ठोकर से महिला की दर्दनाक मौत हो गई.मृतक महिला की पहचान बुलकीपुर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी अमृत सहनी की पत्नी रीना देवी (40) के रूप में की गई.
घटना से आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार उजियारपुर थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव निवासी स्व अशोक राम के पुत्र उमेश राम को पकड़ कर मारपीट किया,हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बाइक सवार को भीड़ से छुड़ा कर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में लेकर थाना ले गई.
बताया जाता है मृतक रीना खेत से काम कर घर लौट रही थी.
इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को जोरदार ठोकर मार दिया.महिला को गंभीर स्थिति में लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहा चिकित्सक महिला को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.अस्पताल में मौत की सुचना पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया.
घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष इरशाद आलम, दारोगा रंजीत सिंह, राहुल कश्यप के मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए समस्तीपुर भेज दिया.
अस्पताल में मौजूद मृतका के स्वजन ने बताया कि महिला की दो बेटी और एक बेटा है.पति अमृत सहनी प्रदेश में रह कर काम करता है.कुछ महीने में ही बेटा और एक बेटी की शादी होने वाली थी.
वही शव के पास बेटी का रो रो कर बुरा हाल हाल था. वही दूसरी ओर देर शाम सीमावर्ती जिला बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 के रसीदपुर में अनियंत्रित होकर बाईक पलटा गया.जिससे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना में घायल बाइक सवार
साठा निवासी अमित कुमार चौधरी के पुत्र अनमोल कुमार( 16) मंसूरचक निवासी विपिन यादव के पुत्र देव राय (16) गंभीर रूप के रूप में हुई है.